राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @ 11 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 11 AM
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 23, 2022, 11:00 AM IST

REET 2022: पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा, 4 लाख 1 हजार 320 परीक्षार्थी शामिल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से शनिवार से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2022) का आगाज होने जा रहा है. शनिवार को सुबह 10 बजे से पहली पारी में प्रथम लेवल के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से द्वितीय लेवल की परीक्षा होगी. कुल 16 लाख 96 हजार 515 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं.

Bharatpur Illegal Mining Case: आत्मदाह करने वाले बाबा विजयदास की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत

जिले के डीग क्षेत्र में आदिबद्री धाम और कनकांचल में हुए अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन के दौरान (Bharatpur Illegal Mining Case) खुद को आग लगाने वाले बाबा विजयदास का दिल्ली में उपचार के दौरान देहावसान हो गया (Bharatpur Saint Passes Away). बाबा विजय दास का करीब 2 दिन से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा था. शनिवार अल सुबह करीब 2.30 बजे बाबा विजयदास की मौत हो गई.

Bhaya On Bharat Singh: भरत सिंह की चिट्ठी का भाया ने भी खत के जरिए दिया जवाब, बोले भाजपा नेताओं के कुप्रचार से प्रभावित हुए

राजस्थान में वैसे तो अपने कामों को लेकर कई विधायक मंत्रियों और नौकरशाहों की शिकायत करते रहते हैं (Bhaya On Bharat Singh). लेकिन सांगोद विधायक भरत सिंह ने जिस तरह खुलेआम खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर सीधे सीधे आरोप लगाए हैं वो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने पत्रों के जरिए भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के साथ ही बारां के सोरासन में विलुप्त होते जा रहे गोडावण पक्षी की स्थिति के लिए भी मंत्री जी को दोषी माना है.

REET 2022 : राजधानी में तेज बारिश ने किया रीट अभ्यर्थियों का स्वागत, बना परेशानी का कारण

जधानी में शनिवार से शुरू हो रही रीट परीक्षा (REET 2022) के लिए दूसरे जिलों, राज्यों से आए अभ्यर्थियों का स्वागत बारिश ने किया. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध कराई है, लेकिन तेज बारिश के चलते उन्हें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर ही इंतजार करना पड़ रहा है.

Petrol Diesel Price Today: मानसूनी सीजन में क्या कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम! चेक करें यहां
शनिवार के लिए सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी हो गए हैं. तेल कंपनियों की तरफ से जारी ताजा रेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गौरतलब है कि बीते 22 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और तेल के दाम स्थिर हैं. आइए जानते हैं राजस्थान (Rajasthan) के प्रमुख शहरों में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है?

Shopkeeper Attacked in Chittorgarh: चप्पल के दाम कम न करने पर दुकानदार के साथ मारपीट, दो आरोपी डिटेन

मामूली बात पर शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर समुदाय विशेष के लोगों ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव में पड़ोसी दुकानदार भी जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक बुधराज, सदर थाना प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस टीम ने समुदाय विशेष की बस्ती पहुंचकर नामजद रिपोर्ट के आधार पर 2 लोगों को डिटेन कर लिया.

Om Namah Shivay: चंबल के बीहड़ों में बसे हैं अचलेश्वर महादेव, दिन में तीन बार बदलते है रंग

जिले के चंबल के बीहड़ों में जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी स्थित पूर्व एवं दक्षिण दिशा में हजारों साल पुराना ऐतिहासिक अचलेश्वर महादेव (Rajasthan Mandir Mistry) मंदिर श्रद्धालुओं की अगाध आस्था का केंद्र बना हुआ है. रंग बदलते शिवलिंग का रहस्य सैकड़ों सालों से बना हुआ है. वैज्ञानिक भी भगवान की इस अबूझ पहेली को सुलझा नहीं पाए हैं.

CBSE RESULT ANALYSIS: 12वीं के रिजल्ट में 7 फीसदी की गिरावट... कंपार्टमेंट में 10 गुना बढ़ोत्तरी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. बीते साल कोविड-19 के चलते स्टूडेंट को परीक्षा नहीं लेकर पुराने परिणाम के आधार पर ही रिजल्ट दिया गया था. ऐसे में इस परिणाम में 12वीं कक्षा में बीते साल के परिणाम से तुलना करने पर सामने आ रहा है कि करीब 7 फीसदी की गिरावट इस साल (CBSE 12th Board results 2022) हुई.

प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की गड़बड़ी रोकने के लिए लगू होगा केरल मॉडल...सरकार ने बनाई कमेटी

भर्ती परीक्षाओं को लेकर लगातार किरकिरी झेल रही प्रदेश की गहलोत सरकार अब गड़बड़ी को रोकने के लिए केरल राज्य का मॉडल प्रदेश में लागू (Kerala model will be implemented) करेगी. सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी केरल में जाकर वहां के इस परीक्षा भर्ती मॉडल का अध्ययन करेगी और इस मॉडल को राजस्थान में लागू करवाएगी.

REET 2022 : अभ्यर्थियों के लिए शुरू हुई इंदिरा रसोई, लेकिन इस बार निशुल्क नहीं मिलेगा भोजन...

रीट 'महोत्सव' में प्रदेश में पहुंचे अभ्यर्थियों और उनके साथ पहुंचने वाले परिजनों (Indira Rasoi for REET 2022 aspirants) के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने इंदिरा रसोई के दरवाजे खोले हैं. विभाग ने इंदिरा रसोई संचालकों को समय सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रसोई को लगातार संचालित करने और उसी अनुसार थालियों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. हालांकि इस बार ये पहले की तरह निशुल्क नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details