राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @ 11 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 22, 2022, 11:03 AM IST

CBSE 12 Result Out: 92.71 प्रतिशत रहा परिणाम, अजमेर रीजन छठे स्थान पर रहा

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. वर्ष 2022 में देशभर में 15 हजार 79 स्कुलों के विद्यार्थियों ने 6 हजार 714 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी. इस बार 14 लाख 44 हजार 341 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था.

Ajmer Hate Speech Accuse Gauhar: आज खत्म हो रही है गौहर चिश्ती की रिमांड अवधि, न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस करेगी पेश

अजमेर में जहरीले बोल बोलने वाला गौहर चिश्ती आज न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होगा (Ajmer Hate Speech Accuse). आज ही उसकी रिमांड अवधि समाप्त हो रही है.

'महामहिम' मुर्मू से आज मिलेंगे राजस्थान के ST सांसद-विधायक समेत ये नेता, किरोड़ी मीणा का नाम भी शामिल...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से आज शुक्रवार को राजस्थान के एसटी सांसद-विधायक समेत कई नेता दिल्ली में मुलाकात करेंगे. 'महामहिम' मुर्मू से मिलने वालों में नाराज (Kirodi Meena Meet Draupadi Murmu) किरोड़ी मीणा का नाम भी शामिल है.

Mining in Bharatpur : खनन बंद होगा तो 6 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को किया जाएगा विकसित, पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु...

आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन (Illegal Mining in Bharatpur) बंद होगा तो 6 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा. ऐसी स्थिति में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने की संभावना है. बड़े पैमाने पर पौधारोपण और जलाशयों के निर्माण कार्य की भी तैयारी है.

Alwar IT Raid : इनकम टैक्स की रेड में हो सकते हैं बड़े खुलासे, जयपुर-दिल्ली में भी जांच कर रही टीम...

अलवर में गुटखा कारोबारी के प्रतिष्ठान व घर पर बुधवार से इनकम टैक्स विभाग की रेड जारी है. अलवर के अलावा दिल्ली और जयपुर में भी इनकम टैक्स के अधिकारी कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर जांच कर रहे हैं. दो दिन से लगातार चल रही (Income Tax Raid in Alwar) कार्रवाई का परिणाम शुक्रवार से आना शुरू हो जाएगा. इसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

रीट परीक्षा 2022: अभ्यर्थी रोडवेज बसों में 26 जुलाई तक कर सकेंगे निःशुल्क यात्रा, निजी बसों को भी कर रहे अधिग्रहित

राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए 21 से 26 जुलाई तक रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है.

युवाओं के लिए अच्छी खबर : भर्तियों के लिए अब नहीं होगा बार-बार दस्तावेज सत्यापन, सरकार ने तैयार किया पोर्टल

अब भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रदेश के अभ्यर्थियों को बार-बार दस्तावेज सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी. सरकार ने एक पोर्टल डवलप किया गया (Portal for document verification) है, जिसमें अभ्यर्थियों के दस्तावेज अपलोड करने के बाद पोर्टल के जरिये ही सत्यापन हो जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

मुख्यमंत्री की सौगात: जोधपुर में बनेगी 14 करोड़ की लागत से पैरा खेल अकादमी, शिक्षा की भी होगी व्यवस्था

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पैरा खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है. पैरा खिलाड़ियों के लिए जोधपुर में खेल अकादमी बनेगी. इसके लिए 14 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दे दी गई (Budget approved for Para Sports Academy Jodhpur) है. इस पैरा अकादमी में खेल के साथ शिक्षा की भी व्यवस्था रहेगी. बता दें कि इसकी घोषणा सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट में की थी.

द्रौपदी मुर्मू ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, भाजपा मुख्यालय में किया सेलिब्रेट...2 दिनों तक आदिवासी क्षेत्रों में होगा आयोजन

राष्ट्रपति पद पर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के निर्वाचन की खुशी को राजस्थान भाजपा मुख्यालय में सेलिब्रेट किया गया. गुरुवार को यहां सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने आतिशबाजी कर रंग-गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने नाच-गाकर इस पल को सेलिब्रेट किया.

Kanhaiya Lal Killing : रातों रात जांच NIA को दे देना बताता है कि हमलावरों के तार भाजपा नेताओं से जुड़े हैं - CM गहलोत

उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर (Kanhaiya Lal Killing) एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा को निशाने पर लिया. गहलोत ने कहा कि रातों रात मामले की जांच एनआईए को दे देना साफ दिखाता है कि इसमें किसको बचाने की कोशिश हो रही है. सीएम ने कहा कि उदयपुर हमलावरों के तार भाजपा नेताओं से जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details