धरने पर बैठे JNVU छात्रसंघ के निवर्तमान प्रेसिडेंट रविंद्र गिरफ्तार
नामांकन से पहले पोलिंग बूथ बदलने के विरोध में धरने पर बैठे JNVU छात्रसंघ के निवर्तमान प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह भाटी को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. भाटी ने गिरफ्तारी के समय सवाल किया कि मुझे गिरफ्तार करके चुनाव करवा लोगे क्या.
जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला, अपनों से घिरी गहलोत सरकार
जालोर में दलित छात्र की मौत का मुद्दा सियासत में उबाल ला रहा है. राजस्थान के बाहर से कई दलित नेता यहां पहुंचकर इस मुद्दे पर बयान दे चुके हैं. लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस को भाजपा के विरोध के बजाए अपनी ही पार्टी के विधायकों का विरोध झेलना पड़ा है. कांग्रेस के एक विधायक ने जहां इस मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया तो वहीं जालोर मामले में एससी आयोग ने मोर्चा खोल दिया.
गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग पर आहूजा बोले, पांच तो अब तक हमने मारे, डोटासरा ने किया ट्वीट
अलवर में गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में सियासत लगातार जारी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा भी प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे जहां उनके विवादित बोल सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर आहूजा और भाजपा पर निशाना साधा है.
बांसवाड़ा में पेट दर्द का इलाज कराने गई 9वीं की छात्रा निकली गर्भवती
बांसवाड़ा में शनिवार को मां के साथ पेट दर्द का इलाज कराने के लिए महात्माा गांधी अस्पताल आई 9वीं की छात्रा 7 माह का गर्भवती निकली. जानकारी पर परिवार के होश उड़ गए. मामले में मां-बेटी से पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन फिलहाल दोनों कुछ भी नहीं बता रही हैं.
जालोर मामले में ट्वीट पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत पांच के खिलाफ FIR
जालोर में छात्र की मौत के मामले में स्कूल को आरएसएस का बताकर ट्वीट करने के मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत पांच नेताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.