उदयपुर में शिक्षक ने स्टूडेंट के तोड़े दांत, प्रबंधन ने किया इनकार
स्कूल में बच्चे की पिटाई का एक मामला उदयपुर में रजिस्टर हुआ है. बच्चे ने पूछने से पहले हिन्दी के टीचर को जवाब देने की कोशिश की. ये नादानी उस पर भारी पड़ी. आरोप है कि निजी स्कूल के मास्टर साहब ने उसके दांत तोड़ दिए. घटना गुरुवार, 18 अगस्त की है.
मुरलीपुरा में खुद को आग लगाने वाले पुजारी ने SMS अस्पताल में तोड़ा दम
लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के फरमान से परेशान होकर मुरलीपुरा इलाके में गुरुवार सुबह पुजारी गिर्राज शर्मा ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था. जिसके बाद देर रात अस्पताल में गिर्राज शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. चिकित्सकों का कहना है कि उनका शरीर लगभग 90 फ़ीसदी तक झुलस गया था.
REET Exam 2022 प्रथम और द्वितीय लेवल प्रोविजनल Answer Key जारी, 9 प्रश्नों में मिलेगा बोनस
रीट परीक्षा 2022 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई हैं. जो भी अभ्यर्थी इस पर आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं, वे 25 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति के लिए दिए गए प्रमाण प्रमाणिक पुस्तकों से ही होने चाहिए. वहीं, बोर्ड ने अलग-अलग लेवल के 9 प्रश्नों में बोनस अंक देने का निर्णय लिया है.
RBSE 2023 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन आज से
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के छात्र वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से कर सकते हैं. परीक्षा के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 9 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा. वहीं, अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 19 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जा सकेंगे.
शादी की चाहत में राहुल बना चालबाज, व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई बन किया कॉल
जयपुर के एक शख्स राहुल को शादी की चाहत ने क्रिमिनल बना दिया. उसकी चाल कामयाब हो जाती लेकिन करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने जालसाजी को मजबूर शख्स को धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपने दर्द को बयां किया. आरोपी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मेडिकल व्यापारी से 5 लाख की रंगदारी मांगी थी.