मुरलीपुरा में खुद को आग लगाने वाले पुजारी ने SMS अस्पताल में तोड़ा दम
लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के फरमान से परेशान होकर मुरलीपुरा इलाके में गुरुवार सुबह पुजारी गिर्राज शर्मा ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था. जिसके बाद देर रात अस्पताल में गिर्राज शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई. चिकित्सकों का कहना है कि उनका शरीर लगभग 90 फ़ीसदी तक झुलस गया था.
सहकारिता को लेकर दावे कई सच्चाई कुछ और, सहकारी बैंकों में कर्मचारियों का टोटा
राजस्थान में सहकारी बैंक और सहकारी समितियों में 5000 से अधिक पद खाली चल रहे हैं. सहकारी बैंकों में 1105 और समितियों में 4000 से अधिक पद वेकेंट हैं. इन खाली पदों की वजह से बैंक से जुड़े काम और सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. गहलोत सरकार ने 715 रिक्त पदों को भरा तो है लेकिन ये भी ऊंट के मुंह में जीरे समान ही है.
रीट परीक्षा 2022 की प्रथम और द्वितीय लेवल के पेपर की प्रोविजनल Answer Key जारी
रीट परीक्षा 2022 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई हैं. जो भी अभ्यर्थी इस पर आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं, वे 25 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति के लिए दिए गए प्रमाण प्रमाणिक पुस्तकों से ही होने चाहिए.
जयपुर का श्री रामचंद्रजी मंदिर, जहां राधा के साथ विराजमान हैं भगवान श्री कृष्ण
राजधानी जयपुर में करीब 180 साल पहले स्थापित श्री रामचंद्रजी मंदिर की विशेषता अनूठी है. इस मंदिर का नाम भले ही श्रीरामचंद्रजी है, लेकिन यहां दर्शन भगवान श्री कृष्ण के होते हैं. इस मंदिर को पूर्व महाराजा सवाई जगतसिंह की महारानी चंद्रावती ने बनवाया था.
Srinathji temple Nathdwara में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर दी जाती है 21 तोपों की सलामी
राजसमंद के नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी का मंदिर में 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और 20 अगस्त को नंद महोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. कोरोना दौर में 2 साल तक इन परंपराओं को बड़ी सादगी पूर्वक मनाया गया था लेकिन इस बार जन्माष्टमी के पर्व को लेकर देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रीजी के भक्त नाथद्वारा पहुंचना शुरू हो गए हैं.