राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @ 5 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan latest news,  jaipur latest hindi news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jun 18, 2022, 5:12 PM IST

रास्ता बंद होने पर चारपाई पर लेटाकर प्रसूता और नवजात को लेकर खेतों के रास्ते घर लौटे परिजन

जालोर में एक प्रसूता को डिलेवरी के बाद अस्पताल से घर तक चार लोग चारपाई पर लेटाकर खेतों से घूमकर वापस ले आए थे. बताया जा रहा है घर से सीधा रास्ता न होने के कारण उसे खेतों से घूमकर घर तक लाना पड़ा था. इसका वीडियो वायरल होने पर प्रशासन (Jalore administration system revealed) की नींद टूटी तो अफसर प्रसूता के घर पहुंचे और आने-जाने के लिए रास्ता खुलवाया दिया गया.

ACB Action in Rajsamand: खनन विभाग का सहायक अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजसमंद एसीबी की टीम ने शनिवार को कार्रवाई (ACB Action in Rajsamand) करते हुए खनन विभाग के सहायक अभियंता को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि खनन मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में मांगी थी.

जयपुर में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, मासूम ने हिम्मत दिखाते हुए दरिंदे के चेहरे और हाथ पर किया हमला

8 साल की बच्ची की दिलेरी से आरोपी के हौसले पस्त हो गए और वो भाग (Attempt to Rape On minor) गया. बच्ची बाहर खेल रही थी जब उस पर गोवर्धन नाम के दरिंदे ने बदनियती से कदम बढ़ाया. घर पहुंचकर पूरा मामला बताया इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Rajasthan High Court: सरपंच के निलंबन आदेश पर रोक, मंत्री रमेश मीणा और विधायक ओमप्रकाश से मांगा जवाब

राजस्थान हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए (Rajasthan High Court stayed the suspension order of Sarpanch) राज्य सरकार की ओर से दौसा जिले के मंडावर सरपंच को निलंबित करने के आदेश पर रोक लगा दी है. साथ ही पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा व विधायक ओम प्रकाश हुडला को नोटिस जारी किया है.

राजस्थान कांग्रेस को जल्द मिल सकते हैं 3200 नए पदाधिकारी, लिफाफे में बंद हुए इनके नाम

करीब दो साल से कांग्रेस में खाली चल रहे ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी और ब्लॉक मेंबर्स के सदस्यों के नाम बंद लिफाफे में कांग्रेस चुनाव पीआरओ संजय निरुपम के पास पहुंच चुके (Congress Block members and president in Rajasthan) हैं. जल्द ही इन लिफाफों को खोला जाएगा और प्रदेश कांग्रेस को 3200 नए पदाधिकारी मिलेंगे.

Suicide Case in Jaipur: रिकवरी एजेंट ने किया अपमानित और बाइक छीन ली, आहत होकर शख्स ने दे दी अपनी जान

जयपुर मे रिकवरी एजेंट की प्रताड़ना से आहत एक व्यक्ति ने सुसाइड (Suicide Case in Jaipur) कर ली. खंडेलवार नगर निवासी व्यक्ति ने फाइनेंस कम्पनी से मकान और बाइक पर लोन ले रखा था. किस्त चुकाने को लेकर रिकवरी एजेंट शख्स के साथ मारपीट करने लगा था. पीड़ित के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

Cattle Free Kota: कोटा में हाइटेक पशुपालक कस्बा बन कर तैयार, 2 बीएचके फ्लैट संग अत्याधुनिक सुविधाओं का अंबार

कोटा शहर को कैटल फ्री (Cattle Free Kota) बनाने के उद्देश्य से बनाई गई इस योजना में प्रथम फेज में 738 आवासीय पशु बाड़े तैयार हो गए हैं. सभी पशु बाड़े 2 बीएचके के हैं. जिनमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.

Road Accident In Bharatpur: सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौत

जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की शनिवार सुबह सड़क पर दौड़ लगाते समय दुर्घटना में मौत (Road Accident In Bharatpur) हो गई. युवक की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी. गुस्साए परिजनों ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बरखेड़ा रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया.

SMS अस्पताल के चिकित्सकों का कमाल, बिना किडनी निकाले पेट से निकाली 10 किलो की गांठ

सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के चिकित्सकों ने शुक्रवार को एक जटिल ऑपरेशन किया है. चिकित्सकों ने बिना किडनी निकाले मरीज के पेट से 10 किलो की गांठ निकाली है.

Road Accident in Alwar: कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर, 4 की मौत...एक घायल

अलवर में शुक्रवार देर रात एक कार ने दो बाइकों को टक्कर (Road Accident in Alwar) मार दी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 लोग एक ही परिवार के थे. साथ ही दो लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details