रास्ता बंद होने पर चारपाई पर लेटाकर प्रसूता और नवजात को लेकर खेतों के रास्ते घर लौटे परिजन
जालोर में एक प्रसूता को डिलेवरी के बाद अस्पताल से घर तक चार लोग चारपाई पर लेटाकर खेतों से घूमकर वापस ले आए थे. बताया जा रहा है घर से सीधा रास्ता न होने के कारण उसे खेतों से घूमकर घर तक लाना पड़ा था. इसका वीडियो वायरल होने पर प्रशासन (Jalore administration system revealed) की नींद टूटी तो अफसर प्रसूता के घर पहुंचे और आने-जाने के लिए रास्ता खुलवाया दिया गया.
ACB Action in Rajsamand: खनन विभाग का सहायक अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजसमंद एसीबी की टीम ने शनिवार को कार्रवाई (ACB Action in Rajsamand) करते हुए खनन विभाग के सहायक अभियंता को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि खनन मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में मांगी थी.
8 साल की बच्ची की दिलेरी से आरोपी के हौसले पस्त हो गए और वो भाग (Attempt to Rape On minor) गया. बच्ची बाहर खेल रही थी जब उस पर गोवर्धन नाम के दरिंदे ने बदनियती से कदम बढ़ाया. घर पहुंचकर पूरा मामला बताया इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Rajasthan High Court: सरपंच के निलंबन आदेश पर रोक, मंत्री रमेश मीणा और विधायक ओमप्रकाश से मांगा जवाब
राजस्थान हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए (Rajasthan High Court stayed the suspension order of Sarpanch) राज्य सरकार की ओर से दौसा जिले के मंडावर सरपंच को निलंबित करने के आदेश पर रोक लगा दी है. साथ ही पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा व विधायक ओम प्रकाश हुडला को नोटिस जारी किया है.
राजस्थान कांग्रेस को जल्द मिल सकते हैं 3200 नए पदाधिकारी, लिफाफे में बंद हुए इनके नाम
करीब दो साल से कांग्रेस में खाली चल रहे ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी और ब्लॉक मेंबर्स के सदस्यों के नाम बंद लिफाफे में कांग्रेस चुनाव पीआरओ संजय निरुपम के पास पहुंच चुके (Congress Block members and president in Rajasthan) हैं. जल्द ही इन लिफाफों को खोला जाएगा और प्रदेश कांग्रेस को 3200 नए पदाधिकारी मिलेंगे.