Agnipath Protest In Rajasthan: अलवर में युवाओं ने दिल्ली-जयपुर हाइवे किया जाम, धौलपुर में रोडवेज बस पर पथराव
सेना की अग्निपथ योजना के विरोध में अलवर के युवा सड़क पर हैं. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर विरोध जताया. बहरोड़ से गुजरने वाले हाइवे पर टायरों को पटक कर उनमें आग लगा दी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव भी किया गया.
ACB Action in Rajsamand: खनन विभाग का सहायक अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरोराजसमंद की टीम ने शनिवार को जिले में बड़ी कार्रवाई (ACB Action in Rajsamand) को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग के विजिलेंस सहायक अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी को उसके घर से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि खनन के मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में मांगी थी.
जयपुर में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, मासूम ने हिम्मत दिखाते हुए दरिंदे के चेहरे और हाथ पर किया हमला
राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में 8 साल की बच्ची ने अपनी हिम्मत के बल पर खुद को बचाया (Courageous Minor Girl Of Jaipur). बच्ची से रेप की कोशिश की गई थी जिसे उसने अपनी सूझबूझ से टाल दिया. बच्ची ने दरिंदे के चेहरे और हाथ को दांतों से काट लिया. जिसके चलते दरिंदा मौके से भाग निकला और मासूम ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजन मासूम को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और पोक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
Suicide Case in Jaipur: रिकवरी एजेंट ने किया अपमानित और बाइक छीन ली, आहत होकर शख्स ने दे दी अपनी जान
राजधानी जयपुर के खोनागोरियां थाना इलाके में रिकवरी एजेंट की प्रताड़ना से आहत एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया. खोह नागोरियान थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि प्रेम नगर पुलिया के पास खंडेलवाल नगर निवासी हरिशंकर शर्मा ने फाइनेंस कम्पनी से मकान और बाइक पर लोन ले रखा था. आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने के चलते हरिशंकर कुछ महीनों से किस्त नहीं चुका पा रहे थे. जिसके चलते रिकवरी एजेंट हरिशंकर को डराने-धमकाने के साथ मारपीट भी करने लगे थे.
Skin Bank In Rajasthan: राजस्थान को आज मिलेगी स्किन बैंक की सौगात, एसएमएस अस्पताल में झुलसे मरीजों को मिलेगा नया जीवन
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में उत्तर भारत का पहला स्कीन बैंक बनकर तैयार हो चुका है और मरीजों के लिए इसे शनिवार से शुरू कर दिया जाएगा. खास बात ये है कि स्किन बैंक में 3 से 5 साल तक स्किन सुरक्षित रह सकेगी. एसएमएस अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में तैयार किए गए इस बैंक में किसी भी हादसे में झुलसे मरीज को स्किन ट्रांसप्लांट कर नई जिंदगी दी जा सकेगी.
Cattle Free Kota: कोटा में हाइटेक पशुपालक कस्बा बन कर तैयार, 2 बीएचके फ्लैट संग अत्याधुनिक सुविधाओं का अंबार
नगर विकास न्यास की तरफ से कोटा में बंधा धर्मपुरा एरिया में 105 हैक्टेयर भूमि पर अत्याधुनिक और हाईटेक सुविधाओं से लैस देवनारायण पशुपालक आवासीय योजना का पहले चरण का काम पूरा हो गया है. योजना के उद्घाटन के साथ पशुपालकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम भी 19 जून को रखा गया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मौजूदगी गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न होगा.
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी हो गया सस्ता, जानिए लेटेस्ट रेट्स...
सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. मांग घटने और बढ़ने के साथ ही इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में भी लगातार बदलाव बीते कुछ समय से देखने को मिल रहा है. शनिवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और 24 कैरेट सोना 200 रुपए सस्ता हुआ. सोने की कीमत 52,350 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.
Road Accident In Bharatpur: सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौत
भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की शनिवार सुबह सड़क पर दौड़ लगाते समय दुर्घटना में मौत हो गई. युवक की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी. गुस्साए परिजनों ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बरखेड़ा रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में प्री मानसून सक्रिय, इन जिलों में बारिश की संभावना
प्रदेश में प्री मानसून सक्रिय होने से पूरी तरह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. जयपुर समेत कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर समेत कई जगहों पर बारिश हुई है.
SMS अस्पताल के चिकित्सकों का कमाल, बिना किडनी निकाले पेट से निकाली 10 किलो की गांठ
सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने एक जटिल ऑपरेशन किया है और एक 65 वर्षीय मरीज के पेट से 10 किलो की गांठ निकाली है. खास बात यह है कि पेट के जिस हिस्से में मरीज को गांठ थी वह किडनी को प्रभावित कर रही थी लेकिन चिकित्सकों ने बिना किडनी निकाले इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया.