जालोर मामले में सीएम गहलोत ट्वीट, सरकार देगी नौकरी और केस की होगी फास्ट ट्रैक ट्रायल
जालोर में दलित बच्चे की मौत केस का फास्ट ट्रैक ट्रायल के जरिए निपटारा होगा. यही नहीं पीड़ित परिजनों को मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. सीएम अशोक गहलोत की तरफ से ये बड़ा बयान आया है. गहलोत ने कहा है कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में पूर्व के मामलों का परीक्षण करवाया जा रहा है. साथ ही इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है, जिससे फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जा सके .
जयपुर में पुजारी ने की आत्मदाह की कोशिश, परिजनों ने मंदिर समिति पर लगाया आरोप
राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में मंदिर समिति से चल रहे विवाद के चलते मंदिर के पुजारी ने गुरुवार सुबह आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास (Priest set himself on fire in Jaipur) किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग से झुलसे पुजारी को स्थानीय लोगों की मदद से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां बर्न वार्ड में उपचार चल रहा है. पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
शिक्षिका को जिंदा जलाने का मामला, पीड़ित परिवार से मिलीं रेहाना रियाज
रेहाना रियाज के साथ महिला आयोग का प्रतिनिधिमंडल भी पीड़ित के घर पहुंचा. मृतक महिला के परिजनों ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. परिजनों ने पुलिस के ढुलमुल रवैए को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. कहा कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की. परिवार ने पहले भी छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. अगर उचित एक्शन लिया जाता तो बात इतनी नहीं बढ़ती. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई.
Gold and Silver Price Today सोना और चांदी के भावों में गिरावट, जानिए लेटेस्ट रेट्स
राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के भावों में गिरावट दर्ज (Gold and Silver Price Today) की गई. सोने की कीमत में 150 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 1200 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर में बुधवार को सोने की कीमत 53,450 रुपए प्रति दस ग्राम (Gold Price in Rajasthan) थी. गुरुवार को सोने की कीमत 53,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. इस तरह सोना 150 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है.
BJP का 3 सदस्यीय दल पहुंचा अलवर, राठौड़ बोले प्रदेश में दहशतगर्दी का माहौल
भाजपा का 3 सदस्यीय दल गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग मामले की जांच के लिए गुरुवार को अलवर पहुंचा. अलवर के राजगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताओं का स्वागत किया. इस दौरान राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा प्रदेश में दहशत का माहौल है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.