BJP का 3 सदस्यीय दल पहुंचा अलवर, राठौड़ बोले प्रदेश में दहशतगर्दी का माहौल
भाजपा का 3 सदस्यीय दल गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग मामले की जांच के लिए गुरुवार को अलवर पहुंचा. अलवर के राजगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताओं का स्वागत किया. इस दौरान राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा प्रदेश में दहशत का माहौल है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
Alwar Mob lynching मामले में बेटे ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग केस में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मामले को रफा दफा करवाने का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि चिरंजी लाल को इलाज के नाम पर आरोपियों से एक हजार रुपए दिलाने की कोशिश की गई. दूसरी ओर जिस खेत में ये बर्बरता हुई वहां के किसान को फसल खराब होने की एवज में तीन हजार रुपए पुलिस की मौजूदगी में थमाए गए. अलवर में भीड़ ने 14 अगस्त की रात सब्जी का ठेला लगाने वाले शख्स को चोर समझ पीटा था. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.
जयपुर में पुजारी ने की आत्मदाह की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
जयपुर में गुरुवार को एक पुजारी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे पुजारी का सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जोधपुर जेल में फिर मिला मोबाइल, बजरी के ट्रैक्टर से अंदर भेजे फोन
जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. बुधवार को जेल के अंदर एक अवैध बजरी के ट्रैक्टर से 10 मोबाइल और इयरफोन बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ITBP Accident में शहीद जवान सुभाष को राजकीय सम्मान संग दी जाएगी अंतिम विदाई
पहलगाम में ITBP बस हादसे के शिकार सीकर के जवान सुभाष चंद्र बेरवाल का आज उनके गांव शाहपुरा में अंतिम संस्कार होगा. जवान को नम आंखों से आखिरी विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ेगा. 16 अगस्त को ड्यूटी से लौट रहे आईटीबीपी जवानों की बस खाई में गिर गई थी.
दिल्ली में कांग्रेस की रैली पर कोरोना का साया, विकल्प तलाशेंगे गहलोत
कोरोना के चलते दिल्ली में कांग्रेस की रैली पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं. अब पार्टी के दिग्गज इस रैली को शिफ्ट करने की जुगत में लग गए हैं. विकल्प की लिस्ट में राजस्थान, गुजरात या छत्तीसगढ़ भी है. इसे लेकर आज दिल्ली में वरिष्ठों की बैठक होगी जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे.
राजस्थान में वृंदावन से पधारे श्री कृष्ण के तीन विग्रह, रोचक है इतिहास
जयपुर और करौली में भगवान श्री कृष्ण के तीन विग्रह हैं. कहा जाता है कि तीनों के एक ही दिन में दर्शनार्थ से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. गुलाबी नगरी के आराध्य गोविंद देवजी माने जाते हैं जिनका भव्य श्रृंगार किया जाता है. यहीं पर गोपीनाथ जी भी विराजे हैं और कन्हैया के तीसरे विग्रह करौली में हैं. वृंदावन से लाए भगवान श्री कृष्ण के तीन विग्रह, निर्माण और पुनर्विराजमान का इतिहास बेहद खास है.
कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां, जन्माष्टमी पर यह रहेगा श्री गोविंद देव जी मंदिर में प्रोग्राम
जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं के लिए इस बार झांकियों का समय भी बढ़ाया गया है. भक्त 19 अगस्त को सुबह 4:30 बजे से मंगला आरती के साथ ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे और ये दौर रात 12:30 बजे तक जारी रहेगा.
Rajasthan Weather Update, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में स्कूल बंद
जयपुर मौसम केन्द्र ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज पाली, नागौर, जोधपुर, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, सिरोही और राजसमंद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश को देखते हुए सिरोही, जालोर और बाड़मेर जिला प्रशासन ने सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है.
खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर चंबल, धौलपुर के 50 गांव में बाढ़ के हालात
मध्यप्रदेश और हाड़ोती में हो रही जोरदार बारिश के बाद कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी धौलपुर पहुंचना शुरू हो चुका है. इससे धौलपुर से गुजर रही चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर पहुंच गया है. चंबल नदी वर्तमान में 136 मीटर के पास बह रही है.