दिनदहाड़े 3 नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में डाली डकैती, गोली लगने से कैशियर हुआ घायल
करौली में सोमवार दोपहर को तीन नकाबपोश बदमाश सपोटरा उपखंड के अमरगढ़ गांव में स्थित बैंक में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी. इसमें बैंक के कैशियर को जांघ में गोली (Cashier injured in firing in Bank) लगी. कैशियर को इलाज के लिए सपोटरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि इस लूट में बदमाश 3 से 4 लाख रुपए ले गए हैं.
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का सीएम गहलोत पर प्रहार, कहा- आसां नहीं युवाओं की अनदेखी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया 'सावन का अंधा'
सीएम गहलोत के अनुभव को वरीयता देने वाले बयान पर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पलटवार (Minister Gudha attacked CM Gehlot) किया और सीएम को परसराम मदेरणा और शिवचरण माथुर की याद दिलाई. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को 'सावन का अंधा' करार देते हुए शेखावटी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी.
पैराशूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से अवनी लेखरा को रोका, चैंपियनशिप खेलने के बदले मांगे 3 लाख रुपये
टोक्यो पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचने वाली राजस्थान की अवनी लेखरा पर पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के नियम भारी पड़ रहे हैं. नियमों का हवाला देकर पीसीआई ने यूएई में आयोजित होने वाली पैराशूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के कुछ इवेंट में अवनी को पार्टिसिपेट करने से रोक दिया है. वहीं इवेंट में हिस्सा लेने के लिए 3 लाख रुपये की मांग की है.
विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में राजे की सक्रियता ने बढ़ाई प्रतिद्वंद्वियों की चिंता
भले ही अभी राजस्थान में विधानसभा चुनाव को सालभर का वक्त (Rajasthan assembly elections 2023) है, लेकिन सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अभी से ही सक्रिय हो गई हैं. राजे जनता से जुड़ाव व जनसंपर्क को लगातार यात्राएं कर रही हैं. ऐसे में उनकी औचक बढ़ी सियासी सक्रियता ने प्रतिद्वंद्वियों की चिंता बढ़ा दी है.
सीएम गहलोत का पायलट पर वार- अनुभव का कोई विकल्प नहीं...वसुंधरा को लेकर कही ये बात
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की वोटिंग (Congress National President Election) के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने वसुंधरा के बहाने बीजेपी पर भी हमला बोला.
Wife Swapping in Bikaner: पत्नी को दोस्तों से संबंध बनाने के लिए कहा, मना किया तो पति ने बरपाया कहर
बीकानेर के एक होटल में पत्नी बदलने (वाइफ स्वैपिंग) जैसा घिनौना खेल (Wife Swapping in Bikaner) हो रहा है. मध्यप्रदेश के भोपाल में एक महिला ने अपने होटल मैनेजर पति पर ये गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : फैक्ट्री पर छापा, 525 किलो मिलावटी देसी घी जब्त
जयपुर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई करते हुए 525 किलो की नकली घी बरामद की है. फैक्ट्री संचालक (Raid on factory in Jaipur) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
गैंगरेप पीड़िता के रिश्तेदार ने सुसाइड करने से पहले बनाया वीडियो, कहा- बच्ची की हालत नहीं देखी जा रही
जयपुर में 10वीं क्लास की स्टूडेंट से गैंगरेप (Gang Rape in Jaipur) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता अपने जिस रिश्तेदार के घर पर रह रही थी, उसने शनिवार देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है. यह वीडियो रविवार को सामने आया.
गहलोत का दावा- मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते विनोबा भावे और गीता माता के रिश्तों की तरह तर्क से परे
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को पीसीसी कार्यालय पहुंचकर अपना वोट दिया. इससे पहले उन्होंने कहा कि मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते विनोबा भावे और गीता माता के रिश्तों की तरह तर्क से परे हैं. साथ ही दावा किया कि 19 अक्टूबर के बाद भी गांधी परिवार से उनके रिश्ते वही रहेंगे जो 50 साल से बने हुए हैं.
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा 18.53 लाख का सोना
राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur International airport) पर कस्टम विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट से 18.53 लाख रुपये के सोने के साथ एक तस्कर को दबोचा है.