मुख्यमंत्री के भाई के यहां छापा दर्शाता है कि इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसीयां दबाव में काम कर रहीं: पायलट
सीएम गहलोत और सचिन पायलट का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तो आम बात हो गई है लेकिन शुक्रवार को इसके विपरीत नजारा देखने को मिला. पायलट सीएम गहलोत के समर्थन में उतर आए. सीएम गहलोत के भाई के यहां रेड के मामले में पायलट (sachin pilot on cbi raid on cm gehlot brother) ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाई के यहां छापा दर्शाता है कि इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसीयां दबाव में काम कर रही है.
Gehlot Target Modi Government: दिल्ली में राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन किया तो मेरे भाई के यहां सीबीआई की रेड डलवा दी -सीएम गहलोत
सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां सीबीआई की रेड डाले जाने के मामले में शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर लौटे मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला (Gehlot Target Modi Government) बोला है. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में जो दिल्ली में प्रदर्शन किया था, यह उसी का बदला लिया गया है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
Dotasra target Modi Government: सीएम गहलोत के भाई के बाद हम जैसे नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी में भाजपा -डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम अशोक गहलोत के भाई पर सीबीआई की रेड और अग्निपथ स्कीम को लेकर मोदी सरकार (Dotasra target Modi Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कह कि मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
राजस्थान भाजपा में थमने लगा पोस्टर वार! वसुंधरा का ये मैसेज कर रहा बहुत कुछ इशारा...
राजस्थान भाजपा की राजनीति में अब आपसी कलह या यूं कहें कि नेताओें के बीच की दूरियां कम होती नजर आने लगी हैं. इसकी झलक वसुंधरा राजे के झालावाड़ में 'सांसद-विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम में दिखाई दी. कार्यक्रम में लगे होर्डिंग में वसुंधरा राजे में पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (vasundhara gave place to poonia in poster) को भी जगह दी थी. ऐसे में यह पहल भाजपा के लिए अच्छे संकेत हैं.
सीएम अशोक गहलोत के भाई के घर सीबीआई छापा, फर्टिलाइजर घोटाले में अग्रसेन गहलोत से ED कर चुकी है पूछताछ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है (CBI raids Agrasen Gehlot) है. उनके जोधपुर निवास पर केंद्रीय एजेंसी की टीम पहुंची. उसके बाद फार्म हाउस पर भी कार्रवाई जारी है. सीबीआई अधिकारी ने ANI से बताया है कि फर्टिलाइजर स्कैम में एक नया मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
AAP Targeted Gehlot Government : विधायकों की डिजायर पर तबादलों को 'आप' ने बताया खुला भ्रष्टाचार, अग्निपथ योजना का भी किया विरोध...
राजस्थान आम आदमी पार्टी प्रदेश में तबादलों को लेकर गहलोत सरकार पर (AAP Targeted Gehlot Government) निशाना साधा है. पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विधायकों की डिजायर पर तबादला करना खुला भ्रष्टाचार है. उन्होंने अग्निपथ योजना का भी किया विरोध.
सुअर ने किया 6 साल की मासूम पर जानलेवा हमला, पुलिसकर्मियों से भिड़ गया सुअर का मालिक
जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में सुअर ने घर के बाहर खेल रही मासूम पर हमला कर दिया (Pig attacked 6 year old girl in Jaipur). सूअर ने मासूम के शरीर पर की जगह घाव कर दिए. इस संबंध में परिजनों ने सुअर पालने वाले विक्की नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Rajya Sabha Cross Voting : भाजपा से निष्काषित शोभारानी पर अब भी विधानसभा में भाजपा का ठप्पा, इस प्रक्रिया से होगा बदलाव...
भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाहा (Shobha Rani Kushwaha cross voting case) अब भी राजस्थान विधानसभा में भाजपा की 'शोभा' बढ़ा रही हैं. क्याोंकि विधानसभा की वेबसाइट पर अब भी भाजपा विधायकों की कुल संख्या 71 ही दिखाई दे रही है...
मिशन 2023 में जुटी भाजपा में बन रहा नेताओं का रिपोर्ट कार्ड...निष्क्रिय नेताओं की होगी छुट्टी
भाजपा मिशन 2023 में (BJP engaged in Mission 2023) जुट गई है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अभी से भाजपा संगठनात्मक मजबूती लाने में लगी है. इसके तहत राजस्थान भाजपा में जल्द निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.
Molestation In SMS Hospital: एसएमएस अस्पताल में 7 साल की मासूम से छेड़छाड़, शोर मचाने पर फरार हुआ आरोपी
इलाज के लिए एसएमएस आई 7 साल की बच्ची ने अपनी सूझबूझ से बदमाश से हाथ छुड़वाया और परिजनों को बताया (7 year old alleges Molestation In SMS Hospital). इसके बाद सब शोर मचाते हुए इकट्ठा हुए तो बदमाश वहां से फरार हो गया.