भरी पंचायत में दलित युवक के सिर पर मारे उल्टे जूते, वीडियो वायरल...यहां जानें पूरा मामला
देश में अब भी रूढ़ीवादी परंपराएं अन्याय को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं. इन परंपराओं को तोड़ने पर आज भी समाज के ठेकेदार पंचायत में फरमान सुनाते हैं और सजा देते हैं, जबकि ऐसा करना कानूनन अपराध है. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया है, जहां भरी पंचायत में दलित युवक के सिर पर उल्टे जूते मारे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूनिया ने जोधपुर की खराब सड़क का वीडियो शेयर किया, जनता से की ये अपील
पिछले दिनों जोधपुर दौरे पर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आज सोशल मीडिया (Poonia share video on social media) पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पूनिया जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र की खराब सड़क का वीडियो शेयर करते हुए सीएम गहलोत पर निशाना साधा है.
झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों गवरी लोकनृत्य की धूम है. मेवाड़ की आदिवासी संस्कृति को सहेजे यह गवरी लोक नृत्य (Mewar Gawri Dance) देखने के लिए गांव के साथ ही शहर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. 40 दिन चलने वाले इस आयोजन में गवरी कलाकारों को बिना नहाए और नंगे पांव रहना पड़ता है. जानें क्यों खास है गवरी नृत्य की अनूठी परंपरा...
आरयूएचएस अस्पताल में मेडिकल स्टाफ का टोटा, आईसीयू हो रहे कबाड़ में तब्दील
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (आरयूएचएस) अस्पताल में कोरोना काल के दौरान लगाए चिकित्सकों को हटा दिया गया है और अब फिर से चिकित्सकों का यहां नहीं लगाया जा सका है. इसके चलते अस्पताल में कोरोना के समय जुटाए गए आईसीयू बेड सहित अन्य एडवांस उपकरण धूल फांक रहे हैं. इस बारे में चिकित्सा मंत्री का कहना है कि आरयूएचएस के वीसी को भर्तियां करने को कहा (Health Minister on recruitments in RUHS) है.
सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जयपुर के आदर्श नगर थाने में सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज (Fraud case against Sumedhanand Saraswati) किया गया है. आदर्श नगर थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इसकी जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी है.