राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - rajasthan news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

Rajasthan latest news,  Jaipur latest Hindi news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Sep 16, 2022, 7:18 PM IST

भरी पंचायत में दलित युवक के सिर पर मारे उल्टे जूते, वीडियो वायरल...यहां जानें पूरा मामला

देश में अब भी रूढ़ीवादी परंपराएं अन्याय को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं. इन परंपराओं को तोड़ने पर आज भी समाज के ठेकेदार पंचायत में फरमान सुनाते हैं और सजा देते हैं, जबकि ऐसा करना कानूनन अपराध है. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया है, जहां भरी पंचायत में दलित युवक के सिर पर उल्टे जूते मारे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूनिया ने जोधपुर की खराब सड़क का वीडियो शेयर किया, जनता से की ये अपील

पिछले दिनों जोधपुर दौरे पर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने आज सोशल मीडिया (Poonia share video on social media) पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पूनिया जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र की खराब सड़क का वीडियो शेयर करते हुए सीएम गहलोत पर निशाना साधा है.

झीलों की नगरी में गवरी की धूम, 40 दिन बिना स्नान नंगे पांव रहकर सहेज रहे परंपरा...देखने उमड़ रही भीड़

झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों गवरी लोकनृत्य की धूम है. मेवाड़ की आदिवासी संस्कृति को सहेजे यह गवरी लोक नृत्य (Mewar Gawri Dance) देखने के लिए गांव के साथ ही शहर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. 40 दिन चलने वाले इस आयोजन में गवरी कलाकारों को बिना नहाए और नंगे पांव रहना पड़ता है. जानें क्यों खास है गवरी नृत्य की अनूठी परंपरा...

आरयूएचएस अस्पताल में मेडिकल स्टाफ का टोटा, आईसीयू हो रहे कबाड़ में तब्दील

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (आरयूएचएस) अस्पताल में कोरोना काल के दौरान लगाए चिकित्‍सकों को हटा दिया गया है और अब फिर से चिकित्‍सकों का यहां नहीं लगाया जा सका है. इसके चलते अस्‍पताल में कोरोना के समय जुटाए गए आईसीयू बेड सहित अन्‍य एडवांस उपकरण धूल फांक रहे हैं. इस बारे में चि‍कित्‍सा मंत्री का कहना है कि आरयूएचएस के वीसी को भर्तियां करने को कहा (Health Minister on recruitments in RUHS) है.

सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जयपुर के आदर्श नगर थाने में सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज (Fraud case against Sumedhanand Saraswati) किया गया है. आदर्श नगर थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इसकी जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी है.

राधेश्याम आत्मदाह का प्रयास मामला: नयापुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह लाइन हाजिर, 2 निलंबित

राधेश्याम मीणा आत्मदाह केस को लेकर कोटा में विरोध प्रदर्शन थाने के बाहर किया जा रहा है (Kota Man Set himself on Fire). सियासत भी खूब हो रही है. भाजपा मंत्री शांति लाल धारीवाल और पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक रही है. इस बीच शहर एसपी ने नयापुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर ड्यूटी ऑफिसर एएसआई सतीश और जांच अधिकारी एएसआई बच्चन सिंह को निलंबित कर दिया है.

राजकीय चिकित्सालय में महिला से रेप, अस्पताल में ही कर्मचारी है पीड़िता

धौलपुर के बाड़ी सर्किल क्षेत्र में राजकीय चिकित्सालय में महिला से रेप का मामला सामने आया है. महिला अस्पताल में ही काम करती है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

अब राजस्थान भाजपा में बदलाव की चर्चा, इन समाजों से हो सकता है नया अध्यक्ष...

अब राजस्थान भाजपा में बदलाव की चर्चा ने जोर पकड़ा है. लेकिन यदि राजस्थान में नया प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बनाती है तो फिर यहां की मौजूदा राजनीतिक समीकरण के साथ ही जातिगत समीकरण को भी साधना बेहद जरूरी होगा. ऐसे में क्या हो सकती है पार्टी की रणनीति, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट...

राज्यपाल बने 'निक्षय मित्र', टीबी मरीजों को गोद लेने का किया आह्वान

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजभवन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को (TB Free India Campaign) लेकर बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने स्वयं निक्षय मित्र बनकर टीबी (क्षय) रोगियों को गोद लेने की घोषणा की.

सीएम गहलोत बोले- भेड़ बकरियों की तरह लोगों को खरीद भाजपा बनाती है सरकार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवाई माधोपुर (CM Ashok Gehlot In Sawai Madhopur) में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में पहुंचे. खुले मंच से उन्होंने फिर मुख्य विरोधी पार्टी की नीयत पर प्रहार किया. हॉर्स ट्रेडिंग की मंशा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details