अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर कार और पिकअप की भिड़ंत, 3 की मौत
अहमदाबाद-उदयपुर एनएच 48 पर कार और पिकअप भिड़ंत हो गई. हादसे में 3 की मौत (Road accident in Udaipur) हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग गुजरात के निवासी थे.
सरिस्का में सुनाई देगी युवा बाघ की दहाड़, रणथंभोर से ट्रेंकुलाइज कर लाया जा रहा
रणथंभौर के जंगलों से युवा बाघ सरिस्का लाया (Tiger being brought from Ranthambore to Sariska) जा रहा है. उसे ट्रेंकुलाइज कर देर रात तक सरिस्का लाने की संभावना जताई जा रही है. बाघ को कुछ दिन एंक्लोजर में रखा जाएगा फिर बाहर निकाल दिया जाएगा.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव: बैलेट बॉक्स और बैलेट पेपर पहुंचे पीसीसी...सोमवार को होगा मतदान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को को मतदान किया (Congress National President Election) जाएगा. इसको लेकर रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर मत पेटी और मतपत्र पहुंचे. पीसीसी में दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिसमें एक बूथ पर 200 जबकि दूसरे पर 214 डेलीगेट्स अपने मत का प्रयोग करेंगे. 19 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
भीलवाड़ा डेयरी का दूध पाउडर प्रयोग कर रहे सेना के जवान, पाउडर वाले दूध का मिला है ऑर्डर
भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर सेना ने भरोसा जताते हुए (Army personnel using milk powder of Bhilwara Dairy) दूध पाउडर सप्लाई का आर्डर दिया है. भीलवाड़ा डेयरी की ओर से अब तक 50 मीट्रिक टन दूध पाउडर सप्लाई हो चुका है और बाकी के 50 मीट्रिक टन 15 नवंबर तक सप्लाई करने हैं.
भारत की सकारात्मक विदेश नीति ने पूरे विश्व को प्रभावित किया : सांसद दीया कुमारी
रवांडा में हो रहे इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन के अधिवेशन में सांसद दीया कुमारी ने (Inter Parliamentary Union session) भारत के पक्ष को रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की सकारात्मक विदेश नीति ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है.
पूरे 5 साल सरकार चलाएंगे सीएम गहलोत, प्रदेश में जल्द होगी सफाईकर्मियों की भर्ती: जैदिया
राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग (Rajasthan State Commission for Safai Karamcharis) के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सूबे में व्याप्त सियासी संकट पर बड़ा बयान दिया और कहा कि सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे पांच सालों तक प्रदेश में सरकार चलेगी.
बाड़मेर में एक और आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने का एक और मामला सामने (Sabal Singh Bhati RTI activist Attacked) आया है. स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाशों ने कार्यकर्ता से मारपीट कर उसके हाथ-पांव तोड़ दिए और सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले कारखानों पर मारा छापा, हथियार बनाने का सामान बरामद
भरतपुर के कामां क्षेत्र के मुंगास्का, दौलावास के पहाड़ पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए (Raid on illegal weapons manufacturing) अवैध हथियार बनाने वाले दो कारखानों से भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. साथ ही मौके से अर्द्ध निर्मित, निर्मित और औजार जब्त किए गए हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
ATM Loot In Alwar: खेड़ली में एटीएम मशीन से कैश लूट कर 'स्प्रे वाले चोर' फरार, गैस कटर का किया इस्तेमाल
अलवर के खेड़ली स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया (ATM Loot In Alwar). शनिवार रात एक कार में आए पांच बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और उसमें रखे पैसे लेकर फरार हो गए.
शाही पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन जैसलमेर पहुंची, पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत
शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स (Shahi Palace on Wheels train) रविवार को जैसलमेर पहुंची. रेलवे स्टेशन पर ढोल नगाड़ों के साथ ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया. भव्य स्वागत सत्कार के लिए विदेशी सैलानियों ने आभार जताया.