राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - जयपुर की हिन्दी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 15, 2022, 9:02 PM IST

गहलोत का पायलट पर तंज, कुछ लोग मान सम्मान की बात कर कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं

जयपुर में आयोजित कांग्रेस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिव पायलट पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ नेता कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की बात कर उन्हें भड़काने की कोशिश करते हैं. जबकि उन्हें खुद नहीं पता कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान क्या होता है.

जालोर छात्र मौत मामले में मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय SC आयोग ने लिया संज्ञान, जारी किए नोटिस

जालोर जिले में शिक्षक द्वारा दलित छात्र की निर्मम पिटाई के बाद हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्थान सरकार और पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तो वहीं राज्य मानव अधिकार आयोग ने भी इस मामले में जालोर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी 26 अगस्त तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. वहीं, खुद आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास मंगलवार को जालौर दौरे पर रहेंगे.

सेना के जवानों को हनी ट्रैप में फंसाकर पाक हैंडलर्स को सूचनाएं भेजते थे दोनों आरोपी

राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने शनिवार को भीलवाड़ा और पाली से आईएसआई के दो स्थानीय एजेंटों को गिरफ्तार किया था. टीम ने आरोपियों से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे (shocking revelations from isi agents) सामने आए. आरोपी सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम से फर्जी अकाउंट (honey trap on fake social media account) बनाते थे और सेना के जवानों को फंसाकर आर्मी की गोपनीय सूचनाएं प्राप्त कर पाक खुफिया एजेंसियों को भेजता था. दोनों आरोपी लंबे समय से सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पाकिस्तान खुफिया एजेंसी से संपर्क में थे.

जालोर की घटना से आहत दलित कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, अपनी ही सरकार को घेरा

बारां की अटरू सीट से कांग्रेस के दलित विधायक पानाचंद मेघवाल ने जालोर में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत मामले से आहत होकर इस्तीफा दे दिया है. विधायक का कहना है कि उनकी सरकार में भी दलित अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. जब वे दलितों के अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकते, तो पद पर रहने का हक नहीं है. उन्होंने ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग की है.

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने की भाजपा सांसद व विधायक की तारीफ

अलवर जिले में आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त धूमधाम से मनाया (Independence day celebration in Alwar) गया. जिले का मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ, जहां उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा सांसद बाबा बालक नाथ और शहर विधायक संजय शर्मा की तारीफ की.

सीएम गहलोत का आरोप, नोटबंदी के बाद आए नए रुपये दिल्ली भाजपा मुख्यालय भेजे जाते हैं

राजस्थान कांग्रेस की ओर से आज पहली बार 15 अगस्त के दिन किसी सभा का आयोजन किया गया. सभा में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा (Cm gehlot target pm modi) पर पैरा मिलिट्री फोर्सेज के माध्यम से बीजेपी शासित राज्यों से पैसा दिल्ली भाजपा भेजने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और अब महाराष्ट्र में सरकार कोई आलू-प्याज के दाम से नहीं बदली है, बल्कि नोटबंदी के बाद जो 500 और 1000 के नोट बंद कर 2000 के नोट (Cm ashok Gehlot on Notebandi) जो कम जगह घेरते हैं उन्हें चालू कर पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जरिए ट्रकों में भरकर दिल्ली भाजपा मुख्यालय में ट्रांसपोर्ट किया जाता है.

Jalore Student Death Case इंसाफ दिलाने RU गेट पर छात्रों का धरना जारी, किरोड़ी का भी समर्थन

जालोर की चिंगारी अब पूरे प्रदेश में ज्वाला की तरह भभक रही है. जालोर में टीचर की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत के मामले (Dalit student death after teacher beaten him) में यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर छात्रों का धरना जारी (University students protest) है. छात्रों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है. छात्रों ने एलान किया है कि जब तक इंद्र कुमार और उसके परिजनों को इंसाफ नहीं मिलेगा, प्रदर्शन जारी रहेगा.

भाजपा और RSS पर फिर गरजे सीएम गहलोत, कही ये बड़ी बात

विवार को स्वाधीनता दिवस समारोह के बाद जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि केवल हिंदुत्व और गौ माता की बात करके चुनाव जीतने से संघ और भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं हो जाएगी. वास्तव में यदि भाजपा और आरएसएस हिंदू और देश का भला चाहती है तो अगड़े-पिछड़े के बीच छुआछूत की खाई को खत्म करे. इसके लिए पिछड़ों के घर जाकर उनके साथ एक थाली में खाना खाए. यह काम केवल राजनीतिक दिखावा या नाटक के रूप में ना करे, बल्कि वास्तव में इस खाई को दूर कर हिंदुओं को एकजुट करे.

पूनिया बोले, देश में 20 करोड़ और राजस्थान के 50 लाख घरों पर तिरंगा लहरा रहा, ये PM मोदी का विजन

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को जयपुर में बीजेपी मुख्यालय पर झंडारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के 20 करोड़ और राजस्थान के 50 लाख घरों पर तिरंगा लहरा रहा है. ये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है. इसके जरिए देश की एकता और अखंडता को सबके सामने रखा है.

Car Overturned in Churu हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग जख्मी, 1 की मौत

राजस्थान मेंचूरू-तारानगर सड़क मार्ग पर सोमवार दोपहर सड़क हादसा हो गया. जहां जातरुओं से भरी कार पलटने से हादसे में एक ही परिवार के 6 जने घायल हो गए और एक की मौत हो गई. हादसे में घायल हुए महिलाओं और बच्चों को हादसा हुई कार के पीछे आ रही जयपुर निवासी परिवार की दूसरी गाड़ी से जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी घायलो का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details