राजस्थान दौरे पर ओवैसी, बोले- ज्ञानव्यापी मामले में कोर्ट का फैसला गलत
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर दौरे (Asaduddin Owaisi in Jaipur) पर हैं. इस दौरान उन्होंने जयपुर की मुस्लिम बाहुल्य सीटों में लोगों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया. जालूपुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानव्यापी मामले में कोर्ट का फैसला गलत है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.
न कॉल न मैसेज फिर भी खाते से गायब हो गए लाखों रुपए
राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में साइबर ठगों एक व्यक्ति के खाते से 3 लाख रुपए की ठगी कर (Cyber Fraud in Jaipur) ली. पीड़ित को खाते से रुपए कटने की जानकारी बैंक की ओर से दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने खाते को फ्रिज कराया. जिसके बाद पीड़ित शंकर शर्मा ने मंगलवार देर रात पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान: निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों के तबादलों पर दो महीने की रोक
भारत निर्वाचन आयोग से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर रोक लग गई है. निर्वाचन विभाग की ओर से चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनारीक्षण कार्यक्रम के चलते ये रोक लगी (Two month ban on transfers of election employees) है. निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों के तबादलों पर 9 नवम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक यह रोक लागू रहेगी. इस बीच में अति आवश्यक होने पर राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति के बाद तबादला किया जा सकता है.
कन्हैयालाल मर्डर केस पर बना Rap Song, ट्विटर पर हो रहा ट्रेंड
उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड (KanhaiyaLal Murder Case) एक बार फिर सुर्खियों में है. बुधवार सुबह से ही ट्विटर पर #KanhaiyaLal ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, हत्याकांड को लेकर एक टीवी रियलिटी शो में एक सिंगर ने गाना गया है.
मरीज की मौत से उपजा विवाद देर रात हुआ समाप्त, आज निजी अस्पतालों की ओपीडी इमरजेंसी खुलेंगी
जोधपुर के कृष्णा अस्पताल में मरीज की मौत के बाद दो दिनों से चल रहा धरना (Controversy over patient death) देर रात समाप्त हो गया. जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त हुआ. आज शव का अंतिम संस्कार होगा. वहीं, निजी अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होंगी.