राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Aug 14, 2022, 10:59 AM IST

तिरंगा यात्रा में शेखावत के सारथी बने पूनिया, याद आए पायलट गहलोत

जोधपुर की सड़कों पर शनिवार को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया संग दिखे. पूनिया ने सारथी की भूमिका निभाई. ये दृश्य 2018 का वो दौर याद करा गया जब सचिन पायलट अशोक गहलोत के सारथी बने थे.

मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

जालोर के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव की एक निजी स्कूल में गत 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के दलित छात्र के मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने इतनी पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके कान और आंख में अंदरूनी चोटें आईं. छात्र को इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया गया. जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को डिटेन कर लिया गया है.

जालोर में दलित बच्चे की पिटाई से मौत, भाजपा ने सीएम को घेरा

जालोर में शिक्षक की पिटाई से हुई दलित बच्चे की मौत पर भाजपा प्रदेश सरकार पर हमलावर है. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा किया है.

चलती कार में लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान, देखिए Video

सीकर जिले के रानोली थाना इलाके के पलसाना बाईपास के गोरधनपुरा कट के पास शनिवार देर शाम चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगने के बाद कार धू-धू कर जलने लगी. कार में आग लगने के बाद कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से निकल कर अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार कार में सवार चालक सीताराम गढ़वाल रानोली की तरफ से पलसाना आ रहे थे. उसी दौरान कार में आग लगने की घटना हो गई. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी थी. वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची रानोली थाना पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

दीपावली सा सजा जयपुर, सरकारी इमारतों के साथ बाजार हुए रोशन

स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) के स्वागत में 2 दिन पहले ही राजधानी रोशनी से सराबोर हो उठी. 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को देखते हुए इस बार ना सिर्फ सरकारी इमारतें बल्कि शहर के प्रमुख बाजारों को भी सजाया गया है. राजस्थान विधानसभा से लेकर स्टेच्यू सर्किल, एमआई रोड, चांदपोल बाजार सहित तमाम पर्यटन स्थल भी रोशनी से नहाए हुए नजर आए. वहीं नवनिर्मित सोडाला एलिवेटेड तिरंगा थीम में सजाया गया. इस सजावट को देखने के लिए गुलाबी नगरी के लोग भी बाजारों में पहुंचे.

भीलवाड़ा और पाली से ISI के दो स्थानीय एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे सूचनाएं

राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने भीलवाड़ा और पाली से आईएसआई के दो स्थानीय एजेंटों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों एजेंट पाकिस्तान को सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएं भेज रहे थे. इंटेलिजेंस की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

राजनाथ सिंह बोले, चीन के साथ सीमा विवाद में जो भी कुछ हुआ आप जानेंगे तो गर्व से सीना चौड़ा हो जाएगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद में जो हुआ वह हम ही जानते हैं. आप जानेंगे तो गर्व से सीना चौड़ा हो जाएगा.

इंद्रेश कुमार बोले, सरवर चिश्ती ने जो जहर उगला है उसका खामियाजा अजमेर शरीफ भुगत रहा है

जयपुर में आयोजित हिंदू हुंकार सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि सरवर चिश्ती ने जो जहर उगला है उसका खामियाजा अजमेर शरीफ भुगत रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब भारत में डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा. देश में जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है.

चूरू में धोखाधड़ी, रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 76 लाख ऐंठे

चूरू में निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने निवेश कर पैसा दोगुना करने और ब्याज कमाने का झांसा देकर 1 करोड़ 76 लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

हरियाणा में राजस्थान के रिटायर्ड डीएसपी और पुलिसकर्मी गिरफ्तार

हरियाणा विजिलेंस टीम ने राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल और रिटायर्ड डीएसपी को रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार किया है. सोनीपत के एक व्यक्ति ने दोनों पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया था. हरियाणा विजलेंस की टीम दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details