ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने दी इस्तीफा देने की धमकी, जानिए क्यों
महामंदिर स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को चिंरजीवी योजना के तहत मरीज के उपचार को लेकर धरने पर बैठी ओसियां विधायक (Osian MLA Divya Maderna) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रशासन से इस कदर नाराज हुई कि उन्होंने साफ शब्दों में उनकी कार्यशैली को लेकर इस्तीफे की धमकी दे दी थी. दिव्या मदेरणा ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो मैं मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे दूंगी.
ओवैसी की नजर डोटासरा के शेखावाटी पर, कांग्रेस के लिए चुनौती
एआईएमआईएम (All India Majlis E Ittehadul Muslimeen) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार 2023 में राजस्थान से चुनाव (Owaisi on Rajasthan Assembly Elections) लड़ने का मन बना लिया है. यही कारण है कि उन्होंने अपनी पार्टी का राजस्थान में गठन भी कर लिया है. ओवैसी किसी राज्य में जाते हैं तो साफ है कि उनकी नजर उस प्रदेश की मुस्लिम अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर होती है.
Rain Alert in Rajasthan: गर्मी और उमस के बीच आज इन जिलों में होगी बारिश
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से बारिश की बेरुखी लोगों को सता रही है, लेकिन बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में लोगों को राहत मिलने लगी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) जताई है.
Gold and Silver Price Today : सोना सस्ता और चांदी महंगी, जानिए आज के भाव
जयपुर के सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने के भाव में गिरावट और चांदी के भाव में तेजी (Gold and Silver Price Today) देखने को मिली. सोने की कीमत में 100 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट हुई तो वहीं चांदी 300 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है. जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने की कीमत 52,150 रुपए प्रति दस ग्राम थी और सोमवार को सोने की कीमत 52,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई.
जयपुर में लंपी वायरस का प्रकोप, निराश्रित गायों में से एक तिहाई लंपी संक्रमित
राजधानी के भीतर भी गायों में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. निगम की ओर से हिंगोनिया गौशाला पकड़ कर ले जाई जा रही निराश्रित गायों में हर दिन 20 से 25 गाय लंपी वायरस से संक्रमित (Lumpy Virus in Jaipur) मिल रही हैं. इनमें से तकरीबन दो से तीन की मौत भी हो रही है. हालांकि गौशाला में तैनात वरिष्ठ डॉक्टर इसे लंपी की बजाए पॉलिथीन खाने से मौत का नाम दे रहे हैं.