पीसीसी पहुंचे तृतीय श्रेणी शिक्षक, बोले- 2 साल 11 महीने में तो संविधान बन गया था, लेकिन...
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को मंत्री रमेश मीणा और सुखराम बिश्नोई ने जनसुनवाई की. इस दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षक (Rajasthan third Grade Teacher) स्थानांतरण खोलने की मांग को लेकर पीसीसी पहुंचे. जनसुनवाई में शिक्षकों ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
वेतन विसंगति कमेटी का कार्यकाल बढ़ने से 80 हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों में रोष...डालेंगे महापड़ाव
वेतन विसंगति को लेकर बनाई गई पूर्व आईएएस खेमराज कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. तीसरी बार बढ़े इस कार्यकाल से मंत्रालयिक कमर्चारियों में रोष है. इससे आहत प्रदेश के 80 हजार मंत्रालयिक कर्मचारी राजधानी जयपुर में 16 अगस्त से महापड़ाव (Ministerial employees warning of protest) डालेंगे.
जोधपुर नवल नगर में जमीनी विवाद, काम रोका...पुलिस तैनात
जोधपुर में बुधवार को नवल नगर में एक जमीन को लेकर विवाद (land dispute in jodhpur) हो गया. विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवादित जमीन पर हो रहे काम को रुकवाया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात (heavy police force deployed in Jodhpur) किया गया है.
Udaipur Murder Case : एनआईए ने प्रतापगढ़ से मुस्लिम को किया डिटेन, गौश मोहम्मद से सम्पर्क में था
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. इस मामले में एनआईए की टीम ने प्रतापगढ़ जिले के पारसोला निवासी मुस्लिम पुत्र शेर मोहम्मद (NIA detained Muslim from Pratapgarh ) को हिरासत में लिया है. बताया गया कि मोहम्मद कट्टरपंथी संगठन टीएलपी का सदस्य है और वह मुख्य आरोपी गौश मोहम्मद के संपर्क में था.
ट्रांसपोर्टर को धमकी, लिफाफे में राखी के साथ कारतूस भेज मांगे 30 लाख
जयपुर में बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को (miscreants threat to transporter) धमकी दी है. बदमाशों ने एक लिफाफे में राखी और कारतूस भेजकर 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. ट्रांसपोर्टर ने मुहाना थाने में मामला दर्ज कराया है.