आरटीयू में रैगिंग या मारपीट! पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, चीफ प्रॉक्टर ने निलंबन के लिए लिखा
RTU में स्टूडेंट्स के बीच बीते दिनों मारपीट का मामला सामने आया था. इसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र गुट पर रैगिंग का आरोप (Ragging in Rajasthan Technical University ) लगाते हुए विश्वविद्यालय को शिकायत कर दी है. विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीलिमा सिंह का कहना है कि अभी मामले की जांच ही चल रही है.
हनी ट्रैप में फंसा सेना का जवान, खुफिया एजेंसियों ने छह को किया डिटेन
सेना और राज्य की खुफिया एजेंसियों ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों को पाकिस्तान को महत्वपूर्ण सूचना पहुंचाने के मामले में डिटेन किया गया है. सैन्य सूत्रों के अनुसार इनमें एक छुट्टी पर आया सेना का जवान भी शामिल है. बाकी सिविलियन हैं, जिनको पाक आईएसआई की महिला एजेंटों ने हनी ट्रैप में फंसा रखा था. यह बात भी सामने आ रही है कि इन लोगों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां इन महिला एजेंट्स को दी हैं.
Khatushyamji Big News : मासिक मेले में मची भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत...जांच के आदेश
सीकर के खाटूश्यामजी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मासिक मेले में मची भगदड़ के बीच (Khatushyamji Big News) तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मंदिर में सोमवार सुबह 4 बजे की घटना बताई जा रही है. मंदिर के पट बंद होने के बाद भीड़ बढ़ गई थी. वहीं, अब इस हादसे को लेकर सीएम गहलोत ने जांज के आदेश दिए हैं.
PL Meena on ED : विपक्ष को हटाने पर तुली जांच एजेंसियां, मोदी और शाह सोच लें उनका भी समय आएगा
गहलोत सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा ने कोटा में केंद्र सरकार पर ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईडी (PL Meena on ED) तो विपक्ष को बिल्कुल नेस्तनाबूद करने पर तुली हुई है. केंद्र सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ बोलने वालों के घर ईडी भेज दी जाती है.
कोटा की रीढ़ 'कोचिंग': घरेलू ट्यूशन से हुई शुरुआत...आज मेडिकल, इंजीनियरिंग में है सिरमोर
कोटा में 1983 के बाद कोचिंग इंडस्ट्री की शुरुआत हुई थी. समय और अनुभव के साथ बड़ी होती कोचिंग इंडस्ट्री आज 4000 करोड़ का टर्नओवर हासिल करती है. यहां की इकोनॉमी हर साल बूस्ट होती जा रही है. कोटा में अपने सपनों को पूरा करने के लिए इस साल 2 लाख विद्यार्थी यहां पहुंचे हैं. देश के कोने-कोने से आने वाले विद्यार्थियों और कोचिंग के बढ़ते दायरे के साथ ही कोटा शहर भी आर्थिक मोर्चे पर मजबूत होता जा रहा है.