Gehlot Rape remark: शेखावत बोले- विफलता छुपा रही सरकार
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेप को लेकर दिए अशोक गहलोत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है (Gehlot Rape remark). उन्होंने कहा अपनी विफलता छुपाने के लिए सीएम कानून को दोष दे रहे हैं. वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत में बुढ़ापा आ गया है और अब झलकने भी लग गया है.
गहलोत के विवादित बोल....तो इसलिए बढ़ रहे हैं रेप के बाद हत्या के मामले
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का रेप को लेकर (CM Gehlot Controversial Statement) विवादित बयान सामने आया. दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आरोपियों को फांसी देने का कानून अमल में आने के बाद से रेप के बाद महिलाओं की हत्या के मामले में इजाफा हुआ है. वहीं, अब इस मामले में विपक्ष ने भी हंगामा खड़ा करना शुरू कर दिया है.
सरपंचों का महापड़ाव स्थगित, लेकिन दूसरे गुट ने दिया धरना...24 को आंदोलन को लेकर हुए दो फाड़
पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा को पद से हटाने और 35 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर में चल रहे सरपंचों का महापड़ाव स्थगित (Sarpanch Mahapadav postponed) कर दिया गया है. 24 को जयपुर में दोबारा महापड़ाव करने का निर्णय लिया गया है. वहीं इस आंदोलन में शामिल कुछ सरपंच इस निर्णय से सहमत नहीं रहे और वे बाहर आकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.
मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी की डूबी कार, लोगों ने ऐसे बचाई जान...देखिए Video
जयपुर के नंदपुरी अंडरपास में बारिश के बाद भरे पानी में रविवार को एक फॉर्च्यूनर कार डूब (Murari Lal Meena daughter car drown) गई. इस कार को राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद उम्मीदवार निहारिका जोरवाल चला रही थीं. कार को डूबते देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने निहारिका जोरवाल की जान बचाई. बता दें कार में सवार छात्र नेता निहारिका जोरवाल मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी हैं.
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बुरी खबर! नहीं रहा 14 माह का शिवा
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पैंथर शिवा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई ( Panther cub Shiva death). करीब एक साल पहले 7 दिन का पैंथर शावक शिवा अपनी मां से बिछड़ गया था. जमवारामगढ़ में रायसर रेंज से बीमार हालात में शिवा को रेस्क्यू करके नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया गया था.