National Handloom Day: मरुधरा की एक पहचान हैंडलूम उत्पाद भी, दिक्कतें भी कम नहीं जरूरत तालमेल की!
देश आज 8वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मना रहा है. देश के अलग-अलग जगहों पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है (National Handloom Day 2022). कई बेहतरीन बुनकरों को जयपुर में सम्मानित किया जा रहा है , लेकिन क्या सिर्फ एक दिन या एक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित कर हैंडलूम को प्रमोट किया जा सकता है? हथकरघा उद्योग शहरों में नहीं बल्कि गांवों में पलता है. हथकरघा उद्यमियों की सबसे बड़ी परेशानी उत्पादों के विपणन की रही है (Rajasthani Weavers). बेहतरीन डिजाइन और उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के बावजूद इन्हें बाजार नहीं मिल पाता है .
Beauty With Brains वाली डाबी सिस्टर्स! सुख दुख में हमेशा दिया एक दूजे का साथ
डाबी सिस्टर्स को ब्यूटी विद ब्रेन्स कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. दोनों प्रशासनिक अफसर हैं. अपनी मेहनत और काबिलियत के जरिए खास मुकाम हासिल किया है (IAS Dabi Sisters bond). इनकी खूबसूरती की भी चर्चा चौतरफा होती है. सिस्टर्स की बॉन्डिंग भी लाजवाब है. गाहे बगाहे एक दूसरे के साथ को जरूरी एसेट भी बताती आई हैं. 'छोटू' और 'ब्यूटीफुल' का एक दूजे के लिए प्यार एक खूबसूरत रिश्ते की कहानी सुनाता है.
Petrol Diesel Rate in Rajasthan: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव
रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी हो गए हैं. तेल कंपनियों की तरफ से जारी ताजा रेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में रविवार भी लोगों के राहत लेकर आई है. गौरतलब है कि बीते 22 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और तेल के दाम स्थिर हैं. आइये जानते हैं राजस्थान के प्रमुख शहरों में रविवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत (Petrol Diesel Rate in Rajasthan) क्या है?
राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस 7 अगस्त को आज पहली बार मनाया जा रहा है. भाला शौर्य और शक्ति का प्रतीक माना जाता रहा है. ऐसे में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का भाला (maharana pratap javelin) तो अपने आप में इतिहास के एक पूरे काल को दर्शाता है. कहा जाता है कि राणा प्रताप जब भी अपने घोड़े चेतक पर सवार होकर निकलते थे उनका भाला साथ रहता था.आज भी उदयपुर के सिटी पैलेस म्यूजियम में वह ऐतिहासिक भाला संभालकर रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर
धनखड़ की जीत, किसानों और जाट वोट बैंक को बड़ा संदेश
उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत दर्ज की जिसके बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया. हालांकि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का जीतना लगभग तय था, लेकिन जिस मार्जिन से वे जीते वो भी ठीक-ठाक रहा. उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को कुल 528 वोट मिले जबकि यूपीए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. शनिवार को जैसे ही उपराष्ट्रपति पद की घोषणा हुई, यहां 11 अकबर रोड पर ग्रामीण इलाके से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया.