lumpy skin disease: देश का पहला लंपी केयर सेंटर, हिंगोनिया गौशाला में की गई शुरुआत
पशुधन में लंपी स्किन डिजीज के बढ़ते प्रकोप के चलते हिंगोनिया गौशाला (Lumpy Care Center in jaipur) में देश का पहला 'लंपी केयर सेंटर' शुरू किया गया है. इसके साथ ही पशु प्रबंधन उपायुक्त सहित चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर डाटा रिपोर्ट तैयार की जाएगी. साथ ही लंपी स्किन डिजीज हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. वहीं ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद निगम प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अब आश्रयहीन लावारिस गायों में लंपी वायरस के लक्षण पाए जाने पर उन्हें अलग से गौशाला पहुंचाने की व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं.
जयपुर में हुआ 104 साल के मरीज का हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट, दावा-इस तरह का देश में पहला ऑपरेशन
जयपुर के एक निजी चिकित्सालय में एक 104 साल की उम्र के हार्ट पेशेंट का वॉल्व रिप्लेस किया गया. अधिक उम्र होने के चलते चिकित्सकों ने टावी यानी ट्रांसकैथेटर एओट्रिक वोल्वो इंप्लांटेशन तकनीक का विकल्प चुना. चिकित्सकों का दावा है कि 104 साल की उम्र के मरीज का वॉल्व रिप्लेसमेंट करने का देश में यह पहला मामला (Heart operation of 104 year old in Jaipur) है. इससे पहले 92 साल की मरीज का सफल हार्ट ऑपरेशन किया जा चुका है.
JEE MAIN 2022: जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे तय होगी AIR...
एनटीए की ओर से जेईई मेन 2022 (JEE MAIN 2022) के दोनों सेशन के आधार पर ऑल इंडिया रैंक और सेशन 2 के स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा. वहीं ऑल इंडिया रैंक जारी करने में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार स्कोर में टाई के फार्मूले को बदल दिया है. छात्रों के समान अंक होने पर एनटीए ने 9 तरह के मापदंड निर्धारित किए हैं, जिसके तहत रैंक तैयार किया जाएगा.
नगीनों की गद्दी पर हुई चोरी का खुलासा...6 गिरफ्तार, 1 करोड़ के जेवरात बरामद
जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने पिछले माह नगीनों की गद्दी पर हुई चोरी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया (6 accused arrested in theft case) है. चोरों के कब्जे से 1 करोड़ रुपए मूल्य के करीब 40 किलो जेवरात भी बरामद किए गए हैं. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले नगीनों की गद्दी की रेकी की थी.
हरियाणा की जेजेपी की राजस्थान में दस्तक, छात्रसंघ चुनाव में INSO उतारेगी पैनल...
हरियाणा की JJP ने राजस्थान में भी दस्तक दे दी है. INSO राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों में उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. खुद दुष्यंत चौटाला ने (Dushyant Chautala Big Statement) शुक्रवार को जयपुर में इस बात की घोषणा की. जानिए क्या है पूरा मामला...