दिल्ली में ईडी एक्शन का राजस्थान पर असर, कैबिनेट पुनर्गठन समेत पायलट का भी बढ़ेगा इंतजार
दिल्ली में ईडी की गतिविधियां तेज होने का असर राजस्थान की राजनीति में भी दिखने लगा है. माना जा रहा था कि प्रदेश में आलाकमान की ओर से कैबिनेट पुनर्गठन के साथ ही सचिन पायलट को लेकर भी निर्णय (congress leaders have to wait for cabinet reorganization) लिया जा सकता है लेकिन ईडी की संभावित कार्रवाइयों के चलते अभी इसके लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.
यहां गौ पुनर्वास केंद्र पर हर दिन 55 गायों की मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान...
हिंगोनिया गौशाला में हर दिन 50 से ज्यादा गायों की मौत हो रही है. विधानसभा में लगे एक सवाल के जवाब में ये खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक 2017 से लेकर अब तक करीब 1 लाख 1 हजार 826 गायों की मौत हो चुकी है. देखिए ये रिपोर्ट...
JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के 25 प्रश्नों पर आपत्ति, 6 पर बोनस अंक की मांग
एनटीए ने जेईई मेन 2022 जुलाई सेशन की परीक्षा की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, प्रोविजनल उत्तर तालिका और प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. इसके बाद कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टी (JEE MAIN 2022) टीम ने आंसर की और प्रश्न पत्रों के मिलान में 25 प्रश्नों में गड़बड़ी होने की बात कही है. वहीं 6 प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग भी की है.
पूनिया के एज फार्मूले से अनुभवी नेता नहीं रखते इत्तेफाक, बोले- यह उनके व्यक्तिगत रुचि का बयान
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के रिटायरमेंट एज फॉर्मूले को लेकर पार्टी के अंदरखेमे में उथलपुथल मची हुई है. कुछ युवा नेता भले ही इसका समर्थन करें लेकिन अनुभवी नेता पूनिया के इस एज फॉर्मूले (bjp senior leaders reaction on retirement age formula) से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. वे यह तक कह रहे हैं कि पूनिया का एज फार्मूला उनके व्यक्तिगत रुचि का बयान है.
प्रचार के लिए ताक पर कानून ! बीजेपी बोली- गहलोत सरकार बना रही जालसाजों की फौज...
गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए युवा मित्रों को लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं, युवा मित्रों को डमी अकाउंट बनाकर (Controversy Over Yuva Mitra in Rajasthan) सरकार का प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं. भाजपा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जालसाजों की फौज बना रही है. जानिए क्या है पूरा माजरा...