पूनिया के एज फार्मूले से अनुभवी नेता नहीं रखते इत्तेफाक, बोले- यह उनके व्यक्तिगत रुचि का बयान
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के रिटायरमेंट एज फॉर्मूले को लेकर पार्टी के अंदरखेमे में उथलपुथल मची हुई है. कुछ युवा नेता भले ही इसका समर्थन करें लेकिन अनुभवी नेता पूनिया के इस एज फॉर्मूले (bjp senior leaders reaction on retirement age formula) से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. वे यह तक कह रहे हैं कि पूनिया का एज फार्मूला उनके व्यक्तिगत रुचि का बयान है.
प्रचार के लिए ताक पर कानून ! बीजेपी बोली- गहलोत सरकार बना रही जालसाजों की फौज...
गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए युवा मित्रों को लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं, युवा मित्रों को डमी अकाउंट बनाकर (Controversy Over Yuva Mitra in Rajasthan) सरकार का प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं. भाजपा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जालसाजों की फौज बना रही है. जानिए क्या है पूरा माजरा...
Special : राजस्थान में सबसे कम उम्र के नेशनल फुटबॉल रेफरी बने जस्टिन...
छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है 23 साल के जस्टिन ने. क्योंकि वे राजस्थान में सबसे कम उम्र के नेशनल फुटबॉल रेफरी बन गए हैं और आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेफरी बनना चाहते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में (Special Conversation with Justin) उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी समेत कई अहम जानकारी दी. खुद सुनिए क्या कहा...
IT Raid: जयपुर,कोटा में 36 ठिकानों पर छापे, करोड़ों की काली कमाई का हो सकता है खुलासा
राजस्थान के जयपुर और कोटा में एक बड़े कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई (IT Raid in Jaipur Kota) आज दूसरे दिन भी जारी है (Second Day of IT Raid). प्रदेश में 36 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. कोटा में 2 जगहों पर छापेमारी चल रही है. जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है.
SMS अस्पताल के बाहर से बच्चे का अपहरण, 17 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से बुधवार देर शाम एक 4 महीने के मासूम का अपहरण होने का मामला (Kidnapping of child from outside hospital) सामने आया है. पुलिस ने मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, 17 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.