राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @ 9 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - rajasthan news of today

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jul 2, 2022, 9:20 PM IST

Shooter Avani Lekhara : पोद्दार इंस्टीट्यूट में हुआ अवनि लेखरा का सम्मान, कहा- देश के लिए मेडल जीतकर होती है खुशी

पैरा शूटिंग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली शूटर अवनि लेखरा को राजस्थान विश्वविद्यालय के पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने शनिवार को सम्मानित (Avani Lekhara honored at Poddar institute) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं मेडल जीतती हूं तो मुझे काफी खुशी होती है'.

VHP National President in Jodhpur: नूपुर शर्मा के बयान का रिएक्शन सुनियोजित था -डॉ. रविंद्रनाथ सिंह

वीएचपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रविंद्रनाथ सिंह शनिवार को जोधपुर दौरे (vhp Dr Ravindranath Singh in Jodhpur) पर रहे. इस दौरान उदयपुर की घटना को लेकर कहा कि नूपुर शर्मा के बयान का रिएक्शन सुनियोजित था.

गहलोत के 'निकम्मा' कहने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार, कहा-ऐसी भाषा और भावना उनको ही मुबारक

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ईआरसीपी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को 'निकम्मा' कह दिया. इस पर पलटवार करते हुए (Shekhawat hits back at CM Gehlot) शेखावत ने तीन ट्विट करते हुए कहा कि ऐसी भाषा और भावना उनको ही मुबारक. उन्होंने अपने जवाब में गहलोत पर विष वमन करने का भी आरोप लगाया.

Udaipur Murder Case: एनआईए कोर्ट के बाहर आरोपियों को वकीलों ने पीटा, कपड़े फाड़े...फांसी देने की मांग की

जयपुर के एनआईए कोर्ट में उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के चारों आरोपियों की पेशी के बाद बाहर निकलते ही परिसर में हंगामा हो गया. कोर्ट परिसर में (Lawyers beat up kanhaiyalal murder accused outside NIA court) मौजूद वकील आरोपियों को पीटने लगे. पुलिस बल के बाद भी आरोपियों को थप्पड़ मारे, उनके कपड़े फाड़ने के साथ बोतलें भी फेंकी. पुलिस किसी तरह चारों आरोपियों को वैन में डालकर एटीएस मुख्यालय ले गई.

Road accident in Jalore: शराब से भरा मिनी ट्रक और रोडवेज बस में हुई भिड़ंत, 5 महीने की बच्ची सहित दो की मौत

जालोर जिला मुख्यालय के नेशनल हाइवे 325 पर लेटा के पास सड़क हादसे में दो की मौत हो (Truck and bus accident in Jalore) गई. सरकारी शराब से भरे मिनी ट्रक व रोडवेज बस में आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी. इसमें मिनी ट्रक चालक और एक 5 साल की बच्ची की मौत हो गई.

Constable recruitment exam 2021: राजस्थान के कई शहरों में हुआ परीक्षा का आयोजन, नकल पर रोक को लेकर पुख्ता इंतजाम

जयपुर सहित कई शहरों में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया. यह परीक्षा जिले के 7 केन्द्रों पर आयोजित की गई. परिक्षा में नकल की रोक के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए (Constable recruitment exam 2021).

BJP Udaipur Murder Connection!: हमलावर रियाज की गुलाब कटारिया संग फोटो वायरल, कांग्रेस बोली देश जवाब मांगता है...भाजपा ने किया इनकार

भाजपा का उदयपुर मर्डर से खास कनेक्शन है! इसको जताने की कोशिश सोशल मीडिया पर फ्लोट कर रहीं कुछ तस्वीरें कर रही हैं. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ हमलावर रियाज दिख रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि 2018 में रियाज भाजपा कार्यकर्ता भी रह चुका है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आज इन तस्वीरों के जरिए भाजपा पर जबरदस्त प्रहार किया. दूसरी ओर उदयपुर में भाजपा के जिला अध्यक्ष ने इससे साफ इनकार किया है.

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद राजकुमार शर्मा ने सुनाई हैवानियत की आंखों देखी

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार शर्मा ने शनिवार को ईटीवी भारत (eyewitness Rajkumar Sharma on etv bharat) से खास बातचीत में कन्हैयालाल के मर्डर की आंखों देखी बयां की. उन्होंने बताया कि आरोपी किस प्रकार दुकान में आए और कैसे अचानक बड़े-बड़े खंजरों से ताबड़तोड़ वार कर कन्हैयालाल की हत्या की और बाइक से भाग गए.

Udaipur Killers In NIA Court: उदयपुर हत्याकांड के चारों आरोपी NIA कोर्ट में पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजा...लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

उदयपुर में कन्हैया लाल जघन्य हत्याकांड में मुख्य आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया (Udaipur Killers In NIA Court) गया. इस दौरान आरोपियों को 10 दिन की रिमांड पर भेजा गया. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज को जयपुर ले जाया गया था. इस दौरान वकीलों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

गहलोत ने पायलट के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को बताया निकम्मा, कहा-पीएम मोदी को निकम्मे मंत्री की क्या जरूरत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर निक्कमा शब्द का प्रयोग किया है. इस बार उनके निशाने पर सचिन पायलट नहीं बल्कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gehlot targets Gajendra Singh Shekhawat) रहे. गहलोत ने शेखावत को निकम्मा कहने के साथ ही कहा कि जो प्रधानमंत्री की मीटिंग में एब्सेंट माइंड बैठते हों, उन निकम्मे मंत्रियों की पीएम मोदी को क्या जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details