राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @ 5 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - rajasthan news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan latest news,  Jaipur latest Hindi news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jul 2, 2022, 5:23 PM IST

BJP Udaipur Murder Connection!: हमलावर रियाज की गुलाब कटारिया संग फोटो वायरल, कांग्रेस बोली देश जवाब मांगता है...भाजपा ने किया इनकार

भाजपा का उदयपुर मर्डर से खास कनेक्शन है! इसको जताने की कोशिश सोशल मीडिया पर फ्लोट कर रहीं कुछ तस्वीरें कर रही हैं. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ हमलावर रियाज दिख रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि 2018 में रियाज भाजपा कार्यकर्ता भी रह चुका है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आज इन तस्वीरों के जरिए भाजपा पर जबरदस्त प्रहार किया. दूसरी ओर उदयपुर में भाजपा के जिला अध्यक्ष ने इससे साफ इनकार किया है.

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद राजकुमार शर्मा ने सुनाई हैवानियत की आंखों देखी

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार शर्मा ने शनिवार को ईटीवी भारत (eyewitness Rajkumar Sharma on etv bharat) से खास बातचीत में कन्हैयालाल के मर्डर की आंखों देखी बयां की. उन्होंने बताया कि आरोपी किस प्रकार दुकान में आए और कैसे अचानक बड़े-बड़े खंजरों से ताबड़तोड़ वार कर कन्हैयालाल की हत्या की और बाइक से भाग गए.

Udaipur Killers In NIA Court: उदयपुर हत्याकांड के चारों आरोपी NIA कोर्ट में पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजा...लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

उदयपुर में कन्हैया लाल जघन्य हत्याकांड में मुख्य आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया (Udaipur Killers In NIA Court) गया. इस दौरान आरोपियों को 10 दिन की रिमांड पर भेजा गया. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज को जयपुर ले जाया गया था. इस दौरान वकीलों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

गहलोत ने पायलट के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को बताया निकम्मा, कहा-पीएम मोदी को निकम्मे मंत्री की क्या जरूरत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर निक्कमा शब्द का प्रयोग किया है. इस बार उनके निशाने पर सचिन पायलट नहीं बल्कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gehlot targets Gajendra Singh Shekhawat) रहे. गहलोत ने शेखावत को निकम्मा कहने के साथ ही कहा कि जो प्रधानमंत्री की मीटिंग में एब्सेंट माइंड बैठते हों, उन निकम्मे मंत्रियों की पीएम मोदी को क्या जरूरत है.

Curfew in Udaipur: उदयपुर में पांचवें दिन कर्फ्यू अवधि में ढील, 4 घंटे की छूट

उदयपुर में कर्फ्यू का आज पांचवा दिन है. कन्हैयालाल दर्जी की हत्या (Udaipur tailor killing) के बाद किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने की गर्ज से प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया था. इसमें आज 12 बजे से 4 बजे के बीच छूट दी गई है.

Mohan Bhagwat Rajasthan visit: सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत आज से राजस्थान प्रवास पर, अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में लेंगे हिस्सा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत शनिवार को जयपुर (Mohan Bhagwat in Jaipur) पहुंचे. भागवत 10 जुलाई तक प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे 4 से 10 जुलाई तक झुंझुनू में अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में 'संघ शिक्षा वर्ग' के वृत्त एवं समीक्षा, आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजनाओं आदि विषयों पर में चर्चा होगी. साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना पर भी विचार-विमर्श होगा.

Udaipur Murder Case: हत्याकांड के विरोध में अलवर, कोटा सहित कई जिले बंद...जगह-जगह पुलिस बल तैनात

उदयपुर में कन्हैया लाल मर्डर केस (Udaipur Murder Case) के बाद शनिवार को अलवर, कोटा सहित कई जिलों में बंद (Bandh against udaipur murder case) का आह्वान किया गया. बंद को देखते हुए सड़कों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है.

Congress Focuses on ERCP: उदयपुर घटना से फीका पड़ा अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन, ERCP को ही कांग्रेस बनाएगी मुद्दा...6 जुलाई को सड़क पर उतरेगी पार्टी

उदयपुर हत्याकांड के बाद बदले माहौल में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध में कमी आने के चलते कांग्रेस ने ईआरसीपी पर दोबारा फोकस करना शुरू कर दिया (Congress Focuses on ERCP) है. यही वजह है कि आगामी 6 जुलाई को पार्टी पूर्वी राजस्थान की जरूरत से जुड़े मुद्दे के साथ सड़क पर होगी.

JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के लिए त्रुटि सुधार कल तक, NTA जून सेशन के रिजल्ट के बाद दोबारा शुरू करेगा ऑनलाइन आवेदन

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE main exam 2022) के दूसरे सत्र की परीक्षा जुलाई में होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 21 जुलाई से इसका आयोजन कराएगी. जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन में की गई गलतियों में सुधार के लिए रविवार तक का समय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिया है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून एक्टिव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद अब मानसून दस्तक दे चुका है. अब धीरे-धीरे मानसून आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून जुलाई में सक्रिय रहेगा. विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details