Udaipur Killers In NIA Court: उदयपुर हत्याकांड के हमलावर कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर से जयपुर रवाना, NIA कोर्ट में होगी पेशी
उदयपुर कन्हैयालाल दर्जी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपियों को जयपुर एनआईए कोर्ट में पेश (Udaipur Killers In NIA Court)करने के लिए शनिवार सुबह हाई सिक्योरिटी जेल से ले रवाना किया गया. जेल में आवश्यक खानापूर्ति के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज को सुबह जयपुर ले जाया गया . बता दें कि 30 जुलाई की मध्य रात्रि को दोनों आरोपियों को अजमेर में प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में लाया गया था. अगले दिन 1 जुलाई को दोनों आरोपियों का हाई सिक्योरिटी जेल में ही मेडिकल मुआयना किया गया था. जेल के भीतर दोनों आरोपियों को अन्य कैदियों से अलग कोठरी में रखा गया था.
Curfew in Udaipur: उदयपुर में पांचवें दिन कर्फ्यू अवधि में ढील, 4 घंटे की छूट
शनिवार देर रात प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट की घोषणा की गई. जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेशानुसार शहरवासियों के लिए ये छूट दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक छूट रहेगी. जिससे वो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर जा सकेंगे. एडीएम ओपी बुनकर ने बताया कि शहर के धान मंडी, घंटाघर, हाथी पोल, अंबा माता, सूरजपोल, सवीना, भूपालपुरा, गोवर्धन विलास, हिरण मगरी, प्रताप नगर एवं सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में लागू किए गए उक्त कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट दी गई है. इसके पश्चात इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू यथावत जारी रहेगा.
Udaipur Murder Case: हत्याकांड के विरोध में अलवर और कोटा बंद...जगह-जगह पुलिस बल तैनात
उदयपुर घटना के विरोध में संयुक्त व्यापारी महासंघ ने 2 जुलाई को अलवर बंद का आह्वान किया है. सभी संगठन इस बंद को अपना समर्थन दे रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों ने भी स्कूल की छुट्टी कर दी है. बंद को देखते हुए जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर नजर रखेगी. बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने उसके लिए पुलिस अधिकारी गश्त पर रहेंगे. जिले में अलग-अलग जगहों पर डिप्टी एसपी, एडीएम, एसडीएम को तैनात (Alwar bandh) किया गया है.
Rajasthan ATS on NIA Claim : उदयपुर हत्याकांड में आतंकी संगठन का हाथ होने से इनकार करना अभी प्रीमेच्योर...
उदयपुर जघन्य हत्याकांड (Udaipur Beheading Case) को लेकर अब एनआईए और राजस्थान एटीएस अपने बयान को लेकर आमने-सामने होती हुई नजर आ रही है. जहां गुरुवार को एनआईए ने यह बयान दिया था कि उदयपुर में हुए हत्याकांड के पीछे आतंकी संगठन का हाथ नहीं है. वहीं, शुक्रवार को राजस्थान एटीएस ने एनआईए के बयान का कटाक्ष करते हुए कहा है कि उक्त हत्याकांड में आतंकी संगठन का हाथ नहीं होना, अभी सिद्ध नहीं हुआ है और यह कहना अभी प्रीमेच्योर है.
Single Use Plastic Ban: समझाइश भी सख्ती भी, निगमों ने जोन स्तर पर टीमों का गठन कर वसूला जुर्माना जब्त की प्लास्टिक
पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे देश में शुक्रवार से सिंगल यूज प्लास्टिक (Plastic Ban Drive In Jaipur) पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया. हालांकि बीते दिनों व्यापारी वर्ग में इसमें 1 साल तक राहत देने की अपील की थी, लेकिन इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है. इसे बेचने-बनाने वालों के अलावा इस्तेमाल करने वालों से भी जुर्माना राशि वसूलने के प्रावधान निर्धारित किए गए हैं. इस क्रम में राजधानी के दोनों निगमों की टीमें शहर में मुस्तैद नजर आई.
Udaipur murder case: हत्या के षड्यंत्र में SIT ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया...अब आगे की सुनवाई एनआईए कोर्ट जयपुर में
राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले (Udaipur murder case) में एसआईटी ने गुरुवार देर रात 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में षड्यंत्र रचने के मामले में दोनों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहसिन और आसिफ बताए जा रहे हैं. इसके अलावा 3 अन्य से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं जिला न्यायालय के आदेश के बाद अब आगे की सुनवाई एनआईए कोर्ट जयपुर में की जाएगी.
House Wall Collapse in Bikaner: बारिश के कारण कच्चा मकान ढहा, 2 बच्चों की मौत
बीकानेर जिले में मानसून की एंट्री हो गई है. पिछले दो दिनों से बारिश लगातार जारी है. शनिवार को बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक मकान की दीवार ढहने (House Wall Collapse in Bikaner) से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Udaipur Murder Case: वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार बोले- उदयपुर की घटना में मानवता का क्रूरतम चेहरा दिखा
इंद्रेश कुमार ने राजस्थान जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना (Indresh Kumar On Udaipur Murder) में मानवता का क्रूरतम चेहरा सामने आया है. उन्होंने कहा कन्हैया लाल टेलर की हत्या एक आतंकवादी हमला है. पूरे हिंदुस्तान को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को इस घटना की निंदा करनी चाहिए. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा इस घटना का संगठन को विरोध प्रदर्शन करना चाहिए और सभी कार्यकर्ताओं को साप्ताहिक मिलन के तहत एक दिन जरूर बैठना चाहिए. उन्होंने भारत माता यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि यह कि ये एक अनुकरणीय कार्य हुआ है जिससे समाज में बहुत बड़ा जागरण हुआ है.
Rajasthan High court: नि:शक्तजन प्रमाण पत्र पर कोर्ट सख्त, फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई
राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ की जज रेखा बोराणा ने पशुधन सहायक भर्ती 2018 में नि:शक्तजन अभ्यर्थियों की ओर से चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया प्रमाण पत्रों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है (Disability certificate question raised) तो उसकी जांच करवाई जाए और यदि साबित हो जाए की प्रमाण पत्र फर्जी है तो याचिकाकर्ताओं को भर्ती से बाहर करते हुए 3 साल के लिए सभी भर्तियों से बाहर रखते हुए प्रतिबंध लगाया जाए.
Politics on ERCP : राज्य सरकार संपत्ति बेचकर जुटाएगी ERCP के लिए पैसा, दावा 10 हजार करोड़ की होगी आय
प्रदेश में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर राजनीति चरम पर है. करीब 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की इस प्रोजेक्ट के जरिए राजस्थान के 13 जिलों में पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा. इसके अलावा इंडस्ट्री को भी पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट से चुनाव में फायदा लेने के लिए राज्य सरकार भी जुटी हुई है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने प्रोजेक्ट के लिए पैसे जुटाने के लिए कॉरपोरेशन बनाया है. फाइनेंस विभाग की स्वीकृति के बाद कॉरपोरेशन के जरिए ईआरसीपी प्रोजेक्ट के लिए पैसा एकत्रित किया जाएगा.