राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @ 1 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - Jaipur news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Aug 2, 2022, 12:59 PM IST

REET Leak 2022: तकनीक के सहारे कामयाबी, QR कोड से पकड़ में आया आरोपी

तकनीक के सहारे सोशल मीडिया पर रीट 2022 का पेपर लीक करने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है (REET Leak 2022). कामयाबी की कहानी QR Code ने लिखी है. पकड़ा गया परीक्षार्थी जालोर का है.

Tiranga Yatra 2022: 'हर घर तिरंगा' नारे के साथ देशभक्ति के रंग में रंगी कावड़ यात्रा, दौसा की सड़कों पर दिखा 300 फीट लम्बा तिरंगा

दौसा में कांवड़ियों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली (Kanvad yatra with Tiranga). 300 फीट की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra 2022) लेकर कांवड़िए दौसा पहुंचे और दौसा के गेटोलाव धाम पर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. यह कावड़ यात्रा भर्तृहरि धाम से आई थी और कावड़िए 300 फीट की तिरंगा लेकर चल रहे थे. इस देशभक्ति से परिपूर्ण यात्रा को देखने के लिए घरों की छतों पर लोग आतुर दिखे (Har Ghar Tiranga). इस आकर्षक दृश्य को देखकर सभी का मन अभिभूत हो गया.

Rajasthan Student Union Election : छात्रसंघ चुनाव में करीब 60 फीसदी छात्र अपने वोट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, ABVP ने की ये मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव की तारीखों पर आपत्ति जताई है. उन्होंने सरकार के छात्रसंघ चुनाव करवाने के फैसले का स्वागत किया, लेकिन इलेक्शन डेट 26 अगस्त होने के कारण चुनाव में बड़ी संख्या में विद्यार्थी वोट नहीं दे पाने को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए इलेक्शन की तारीख 15 दिन आगे बढ़ाने की मांग की. साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में घूम रही प्रदेश के बाहर की गाड़ियों और पूर्व छात्रों पदाधिकारियों की ओर से अब तक छात्र संघ कार्यालय हैंडोवर नहीं किए जाने को लेकर भी सवाल उठाए.

Spanish Couple Adopts Udaipur Child: 8 साल से सूनी थी गोद, डेढ़ साल के स्पेशल चाइल्ड को सीने से लगाया

स्पेनिश अभिभावकों ने डेढ़ साल के मासूम की तकदीर बदल दी है. अब वो अनाथ नहीं कहलाएगा. उसकी परवरिश सात समंदर पार स्पेन में होगी. बच्चे का पालन पोषण उदयपुर के बाल अधिकारिता विभाग के राजकीय शिशु बाल गृह में किया जा रहा था (Spanish Couple Adopts Special Child). गोद लेने की कानूनी कार्रवाई पूरी कर सोमवार को दंपती वापस अपने देश लौट गए.

जयपुर में खौफनाक वारदात...पार्टी करने गए दोस्त को मारी गोली, जानिए पूरा मामला

राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला (Friend shot dead in jaipur) सामने आया है. मृतक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था और उसी दौरान एक दोस्त ने ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया और साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार भी मौके से बरामद किया है. वहीं हत्यारा दोस्त फिलहाल फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

Smuggler Attacks Pali Police: पाली के चुस्त तस्कर सुस्त पुलिस , नाकेबंदी पर रोका तो फायर कर हुए फरार

सोमवार रात को तस्करों की ढिठाई पाली के राठेलाव चौराहे पर देखने को मिली. पुलिस ने ड्रग तस्करों को टोका और रोका तो उन्होंने जवाब में गोलियां चलानी शुरू कर दी (Smuggler fires on Police in Pali). जवाबी कार्रवाई हुई लेकिन वो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

Nag Panchami 2022: जानें क्यों मनाई जाती है नाग पंचमी, शनि के प्रकोप से बचने के लिए इस विधि से करें पूजा

प्रत्येक वर्ष श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nag Panchami 2022) का पर्व मानाने का विधान है. हमारे देवताओं के बीच नागों का हमेशा से अहम स्थान रहा है. आइए जानते हैं क्या है इस दिन का महत्व और शनि के प्रकोप से बचने के लिए आज कैसे करें पूजा विधि-

Dholpur Pujari Found Dead: पेड़ से झूलता मिला पुजारी का शव, आत्महत्या या हत्या पुलिस कर रही जांच...UP के रहने वाले थे मृतक

सदर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव स्थित माता मंदिर के पुजारी का शव पेड़ से झूलता मिला है (Pujari Found Hanging In Dholpur). जिसे देख मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.

Nag Panchami 2022: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा...राहु-केतु दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय

प्रत्येक वर्ष श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मानाने का विधान है. हमारे देवताओं के बीच नागों का हमेशा से अहम स्थान रहा है. भगवान विष्णु जी शेष नाग की शैय्या पर सोते हैं और भगवान शंकर अपने गले में नागों को यज्ञोपवीत के रूप में रखते हैं. यहां जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा...

Nag Panchami 2022: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद हैं 13 प्रजातियों के सांप, 3 प्रजाति ऐसी कि डस लें तो पानी भी न मांगें

राजस्थान के भरतपुर के विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) का नाम सुनते ही जेहन में विविध प्रकार के पक्षियों का कलरव गूंजने लगता है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि केवलादेव घना में 13 प्रजातियों के सांप मौजूद हैं. नाग पंचमी के अवसर पर आपको केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर मौजूद 'नागलोक' के रोचक तथ्यों से अवगत कराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details