राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फोन टेपिंग प्रकरण पर सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान, इस मामले में गहलोत सरकार के खिलाफ होने चाहिए मुकदमे दर्ज - राजस्थान पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

By

Published : Mar 15, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 8:07 PM IST

20:05 March 15

फोन टेपिंग प्रकरण पर सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान, इस मामले में गहलोत सरकार के खिलाफ होने चाहिए मुकदमे दर्ज

  • फोन टेपिंग प्रकरण पर सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान
  • कहा इस मामले में गहलोत सरकार के खिलाफ होने चाहिए मुकदमे दर्ज

20:05 March 15

कोटाः कोटा शहर एवं ग्रामीण पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

  • कोटाः कोटा शहर एवं ग्रामीण पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
  • राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर देखा जा सकता है परिणाम
  • 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा

20:04 March 15

मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक होगी

  • मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक होगी
  • मंत्रियों का पहुंचना हुआ शुरू 
  • पहले मंत्रिमंडल की उसके बाद मंत्रिपरिषद की होगी बैठक 
  • बैठक के बाद मुख्यमंत्री देंगे सभी मंत्रियों को डिनर भी

19:27 March 15

राजसमंदः नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद और पार्षद प्रत्याशी कल सुबह जाएंगे जयपुर

  • राजसमंदः नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद और पार्षद प्रत्याशी कल सुबह जाएंगे जयपुर,
  • सीएमआर में करेंगे मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात,
  • उपचुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है यह बैठक,
  • रविवार को राजसमंद चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने ली थी सभी पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक

19:26 March 15

चित्तौड़गढ़ः एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की निंबाहेड़ा सब रजिस्ट्रार ऑफिस में कार्रवाई

  • चित्तौड़गढ़ः एंटी करप्शन डिपार्टमेंट  निंबाहेड़ा सब रजिस्ट्रार ऑफिस में कार्रवाई
  • एंटी करप्शन ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह रावत के नेतृत्व में चल रही है कार्रवाई
  • रजिस्ट्री बाबू उमाशंकर शर्मा और सहायक जाकिर हुसैन ₹1000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • संविदा कर्मी है जाकिर हुसैन, रजिस्ट्री की नकल लेने की एवज में दी गई रिश्वत
  • मौके पर चल रही है कार्रवाई

19:26 March 15

नागौरः अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी नागौर में, अधिकारियों की ली बैठक

  • नागौरः अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी नागौर में ....
  • नागौर में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक...
  • बकाया राशि को जल्द वसूलें अधिकारी..एमडी वी एस भाटी
  • बैठक में नागौर के एसई आर बी सिह सहित जिले के सभी बिजली निगम के अधिकारी मौजूद रहे

19:25 March 15

  • बीकानेरः जिला आयोजना समिति के चुनाव
  • जिला परिषद सभागार में जारी है मतगणना
  • 7 सदस्य उम्मीदवार है मैदान में
  • शहरी निकाय से 7 सदस्यों के लिए हुए चुनाव
  • ग्रामीण क्षेत्र से 13 सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित

19:25 March 15

नागौर : मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक पहुंचें डीडवाना

  • नागौर : मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक पहुंचें डीडवाना
  • जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी एवं एसपी स्वेता धनखड़ ने किया स्वागत
  • ,ऐतिहासिक काली माता मंदिर अखाड़ा में करेंगे पूजा
  • अखाड़े के महंत सोहन नाथ योगी करवाएंगे पूजा
  • मलिक रात्रि में शास्त्रीय संगीत और भजन में भी होगे शामिल...

18:22 March 15

अजमेरः अजमेर जिला आयोजना समिति के चुनाव, जिला परिषद सभागार में जारी है मतगणना

  • अजमेरः अजमेर जिला आयोजना समिति के चुनाव
  • जिला परिषद सभागार में जारी है मतगणना
  • 14 सदस्य उम्मीदवार है मैदान में
  • शहरी निकाय से 8 सदस्यों के लिए हुए चुनाव
  • ग्रामीण क्षेत्र से 12 सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित

18:22 March 15

अजमेरः नगर निगम की साधारण सभा का बदला स्थान

  • अजमेरः नगर निगम की साधारण सभा का बदला स्थान
  • गांधी भवन के स्थान पर अब जवाहर रंग मंच पर होगी साधारण सभा की बैठक
  • परिसीमन के बाद पार्षदों की बढ़ी संख्या है स्थान परिवर्तन का कारण
  • नगर निगम ने सोशल डिस्टेंसिंग बताई वजह
  • नगर निगम के पास नही है 80 पार्षदों को एक साथ बैठाने की जगह
  • गांधी भवन में नए सभागार की क्षमता भी है 60 पार्षदों की

18:21 March 15

जोधपुरः फोन टैपिंग प्रकरण पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर किया वार ट्विट कर उठाए सवाल

  • जोधपुरः फोन टैपिंग प्रकरण पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर किया वार  ट्विट कर उठाए सवाल

18:20 March 15

जयपुरः विदेशी नागरिकों को नागरिकता देने को लेकर VC मंगलवार को होगी

  • जयपुरः विदेशी नागरिकों को नागरिकता देने को लेकर VC कल
  • मुख्य सचिव की कल राज्य के सभी जिला कलेक्टरों के साथ VC
  • VC के जरिये लेंगे नागरिकता प्रदान करने संबंधी फीडबैक
  • सचिवालय से सुबह 10:30 बजे कनेक्ट होंगे मुख्य सचिव निरंजन आर्य

17:37 March 15

सतीश पूनिया ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कहा कि- मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं

  • सतीश पूनिया की प्रेस वार्ता
  • प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों पर बोले सतीश पूनिया
  • सतीश पूनिया अभी कहां मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं
  • इस मसले पर केंद्रीय नेतृत्व ने भी दिल्ली में प्रेस वार्ता की है
  • विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर बोले सतीश पूनिया
  • एक सवाल के जवाब में बोले सतीश पूनिया
  • आप इस मसले को उस से ना जोड़ें
  • उसकी जांच चल रही है मुख्यमंत्री के ओएसडी भी इस मामले में सामने आ चुके हैं
  • एक यूट्यूब चैनल का भी दिया हवाला कहां किस तरह फैब्रिकेटेड खबरें चलाता है

17:21 March 15

  • जयपुरः डॉ प्रदीप शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी
  • स्टेट नॉडल ऑफिसर ऑरल हैल्थ निदेशालय मुख्यालय जयपुर थे अभी तक
  • अब SMS अस्पताल में अतिरिक्त अधीक्षक का दिया गया अतिरिक्त चार्ज
  • कोविड कंट्रोल में निभा चुके है डॉ प्रदीप बड़ी जिम्मेदारी

17:19 March 15

कोटाः मंडाना टोल प्लाजा के नजदीक से फाइनेंस बकाया होने के चलते ट्रेलर को लूटने का मामला, दो आरोपियों को दबोचा

  • कोटाः मंडाना टोल प्लाजा के नजदीक से फाइनेंस बकाया होने के चलते ट्रेलर को लूटने का मामला
  • कोटा ग्रामीण पुलिस ने घटना के चंद घंटों में ही दो आरोपियों को दबोचा
  • चालक सोनू कुमार और खलासी नारायण सिंह के साथ हुई थी लूट नारायण सिंह के जरिए ही ट्रेलर को चला कर ले गए थे आरोपी
  • नारायण सिंह का मोबाइल भी ले गए थे आरोपी और ट्रेलर के कागजात भी छीन लिए थे
  • जबकि ट्रेलर पर किसी तरह के लोन की नहीं थी बकाया राशि
  • कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पकड़ा है दो आरोपियों को
  • कोटा के छावनी इलाके निवासी इस्तिहाक मोहम्मद और अफोर्डेबल योजना कंसुआ निवासी सरफराज में शामिल
  • आरएस एसोसिएट कंपनी में लोन रिकवरी का करते हैं आरोपी काम

17:18 March 15

  • सतीश पूनिया की प्रेस वार्ता
  • उन्होंने कहा फोन टाइपिंग से जुड़ा एक प्रश्न विधानसभा में पूछा गया
  • जो प्रश्न पूछे जाते हैं उसका जवाब एक माह में आ जाता है लेकिन इस प्रश्न को अगस्त में पूछा जिसका जवाब अब आया
  • प्रश्न था कि कोई फोन टेपिंग हुई है
  • सतीश पूनिया ने कहा कई प्रसंगों में साबित हुआ कि राजस्थान में फोन की टाइपिंग हुई
  • पहले भी हमने मामला उठाया लेकिन सरकार मना करती रही ले
  • अब विधानसभा में विधायक के प्रश्न के जवाब में यह स्वीकार किया की लोक व्यवस्था और लोक हित में विभिन्न नियमों के तहत फोन टैपिंग की गई
  • जवाब में राजस्थान पुलिस ने यह स्वीकार कर लिया है
  • सतीश पुनिया ने कहा इस तरह की खबरें कई मीडिया में छपी है लेकिन प्रमाणिक सोच नहीं था

17:02 March 15

  • जयपुरः नगर निगम ग्रेटर की समितियों को निरस्त करने का मामला
  • राज्य सरकार ने हाइकोर्ट में दिए आश्वासन को 22 मार्च तक बढ़ाया
  • समितियों को लेकर अग्रिम आदेश नहीं देने के आश्वासन को बढ़ाया
  • समयाभाव के चलते आज नहीं हो सकी मामले पर सुनवाई
  • मेयर सौम्या गुर्जर व अन्य ने दायर की है याचिका
  • राज्य सरकार ने समितियों के गठन के प्रस्ताव को किया था निरस्त
  • जिसे याचिका में दी गई है चुनौती

17:02 March 15

जयपुरः सर्वोदय विचार परीक्षा आयोजन के पहलुओं पर विचार के लिए समिति गठित

  • जयपुरः सर्वोदय विचार परीक्षा आयोजन के पहलुओं पर विचार के लिए समिति गठित
  • मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग हैं समन्वयक
  • मंत्री भंवर सिंह भाटी,पूर्व महाधिवक्ता जी एस बाफना, राज्य गांधी स्मारक के मंत्री धर्मवीर कटेवा
  • शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ समन्वयक मनीष शर्मा
  • प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा व उच्च शिक्षा
  • कला संस्कृति सचिव और कॉलेज शिक्षा आयुक्त हैं कमेटी में शामिल

16:32 March 15

  • पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने सीएम अशोक गहलोत को लिखा पत्र
  • दस्यु लुक्का को छुड़ाने आए बदमाशों से मुकाबला करने वाले कमल सिंह मीणा को भी सब इंस्पेक्टर बनाने की रखी मांग

16:31 March 15

जयपुरः रिश्वत में अस्मत मांगने से जुड़ा मामला, आरोपी आरपीएस कैलाश बोहरा को एसीबी ने किया पेश

  • जयपुरः रिश्वत में अस्मत मांगने से जुड़ा मामला
  • आरोपी आरपीएस कैलाश बोहरा को एसीबी ने किया पेश
  • विशेष अदालत में पेश कर जेल भेजने की गुहार
  • आरोपी पक्ष ने पेश किए 2 प्रार्थना पत्र
  • अलग बैरक में रखने और मेडिकल सुविधाएं देने की गुहार
  • अदालत थोड़ी देर में देगी आदेश

16:26 March 15

चित्तौड़गढ़ः आरएपीपी प्लांट रोड रावतभाटा पर शव मिलने से फैली सनसनी

  • चित्तौड़गढ़ः आरएपीपी प्लांट रोड रावतभाटा पर शव मिलने से फैली सनसनी
  • चारभुजा जालौर बावड़ी पुलिया के नीचे पड़ा हुआ है युवक का शव
  • सूचना मिलते ही रावतभाटा पुलिस पहुंची मौके पर
  • नगर पालिका कर्मचारी हाकम सिंह के पुत्र दीपक के रूप में हुई शिनाख्त
  • मृतक दीपक चौधरी भी नगर पालिका में था संविदाकर्मी
  • पुलिया से 20 फीट नीच पड़ा हुआ था शव
  • कोटा से बुलाई गई है एफएसएल की टीम
  • पुलिस किसी भी संभावना से नहीं कर रही इनकार
  • सूचना मिलते ही मौके पर जमा हुई भारी भीड़

15:37 March 15

जयपुरः पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की तैयारी पूर्ण

  • जयपुरः पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की तैयारी पूर्ण
  • पर्यटन राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा लेंगे बैठक
  • कल सुबह 11 बजे पर्यटन भवन में होगी बैठक
  • प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, निदेशक निशांत जैन सहित अन्य अधिकारी रहेंगे मौजूद
  • पर्यटन विभाग की अलग-अलग शाखाओं का होगा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन

15:36 March 15

श्रीगंगानगर : घड़साना के सीमावर्ती गांव 21 GD रोही में मिला हैंड ग्रेनेड

  • श्रीगंगानगर :  घड़साना के सीमावर्ती गांव 21 GD रोही में मिला हैंड ग्रेनेड,
  • BSF व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किया निरीक्षण
  • पुराना हैंड ग्रेनेड होने के कारण नही लगा हुआ है फ्यूज
  • विशेषज्ञ टीम द्वारा हैंड ग्रेनेड को किया जाएगा डिस्पोज,
  • घड़साना थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव 21 GD रोही में देर रात मिला हैंड ग्रेनेड।

15:35 March 15

  • पालीः मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की रविवार रात को तबीयत खराब होने के बाद अब मेडिकल कॉलेज में करीब 30 बच्चों की तबीयत खराब हो चुकी है
  • मेडिकल कॉलेज की ओर से इन 30 बच्चों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
  • साथ ही कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए सभी 30 विद्यार्थियों के सैंपल लिए गए हैं
  • सभी बच्चों को तेज बुखार जुखाम सर्दी की शिकायत है

15:34 March 15

जयपुरः भाजपा के हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की

  • जयपुरः भाजपा के हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की
  • स्वयं की लिखी पुस्तक "अनुभव" भेट की ।
  • खन्ना रेडक्रॉस के भी वाईस चेयरमैन है , रेडक्रॉस की इनीशियेटिव पुस्तक भी भेट की

15:33 March 15

नागौरः पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज की पलटी गाड़ी, बाल-बाल बचे आईजी एस सेंगाथिर

  • नागौरः पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज की पलटी गाड़ी,
  • मौलासर के पास हुआ हादसा, आईजी की गाड़ी बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त,
  • हादसे में बाल-बाल बचे आईजी एस सेंगाथिर,
  • राज्यपाल के दौरे को लेकर आ रहे थे डीडवाना,
  • इसी दौरान स्कूल बस को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
  • हाथ और सर में आई चोटें
  • कुछ देर में आईजी सिंगाथिर को लाया जा सकता है अजमेर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल

14:20 March 15

रिश्वत के बदले अस्मत मांगने का मामला सदन में गूंजा

  • आरपीएस अधिकारी कैलाश बोहरा को किया जाएगा पुलिस सेवा से बर्खास्त
  • मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में कार्यवाही के दौरान दी जानकारी
  • मंत्री के निर्देश के बाद जल्द हो सकते हैं ऑर्डर जारी
  • फिल्हाल किया जा चुका है कैलाश बोहरा को सस्पेंड

14:15 March 15

कोटा से बड़ी खबर

  • कोटा पुलिस का एक चालक हुआ लापता
  • कुन्हाड़ी थाना इलाके की पार्श्वनाथ कॉलोनी में रहता था चालक अशोक चौधरी
  • नहर किनारे मिली है पुलिसकर्मी की बाइक
  • पुलिस उसके नहर में डूबने और लापता होने दोनों तरह से कर रही है पड़ताल
  • गोताखोरों के जरिए तलाश की जा रही है चंबल की बाईं मुख्य नहर में
  • अशोक चौधरी का मोबाइल उसके घर पर ही मिला है
  • बीते 2 दिन से छुट्टी पर था अशोक चौधरी
  • उनका परिवार भी विवाह समारोह में गया है मध्य प्रदेश

14:11 March 15

कोटा से बड़ी खबर

  • कोटा ग्रामीण पुलिस की रामगंजमंडी थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई
  • बोलेरो पिकअप में 105 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
  • तस्करी कर ले जाई जा रही थी करीब पांच लाख कीमत की अवैध देशी शराब
  • पिकअप पर पहले रखे हुए थे प्लास्टिक के खारी के रेट और नीचे छुपा कर रखी हुई थी शराब
  • अमर सिंह उर्फ लाल सिंह व लाखन सिंह को किया है गिरफ्तार

13:40 March 15

अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

आरोपी जेईएन
  • अलवर नगर विकास न्यास के जेईएन नवीन दुआ को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया ट्रैप
  • ट्रैप की कार्रवाई महेंद्र मीणा डिप्टी एसपी के नेतृत्व में की गई
  • यूआईटी में एसीबी की टीम कर रही है जांच पड़ताल, लंबे समय से मिल रही रही शिकायत

13:32 March 15

झालावाड़ से बड़ी खबर

  • झालावाड़ एसीबी ने की भवानीमंडी में कार्यवाई
  • मोगरा ग्राम पंचायत के सचिव को किया ट्रैप
  • सचिव गोविंद मेहर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
  • एसीबी के ASP भवानीशंकर कर रहे है कार्रवाई

13:31 March 15

अजमेर के पुष्कर में 6 साल की मासूम के साथ ज्यादती

  • अजमेर के पुष्कर से बड़ी खबर
  • 6 साल की मासूम के साथ ज्यादती
  • पुष्कर थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार का मामला सामने आया है
  • पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है

13:11 March 15

विधानसभा में एक बार फिर उठा दलित बनाम गैर दलित का मुद्दा

  • बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने रखा था स्थगन प्रस्ताव
  • अपने क्षेत्र में फसल खराबे को लेकर रखा स्थगन प्रस्ताव
  • समय पूरा होने पर स्पीकर ने बैठने के लिए कहा
  • इस पर भी मदन दिलावर बोलते रहे
  • स्पीकर के टोकने पर दिलावर ने कहा
  • अनुसूचित जाति के विधायकों को रोका जा रहा है
  • स्पीकर बोले - मेरे लिए आप एक सदस्य हैं
  • मैं अनुसूचित जाति-जनजाति या सामान्य देख कर बात नहीं कर रहा
  • सदन में सभी सदस्य समान हैं - स्पीकर
  • स्पीकर बोले - जातिगत भेदभाव की बातकर दबाव बनाने की कोशिश ना करें

12:23 March 15

आसाराम की अपील पर सुनवाई टली

  • यौन उत्पीडन मामले में आजीवन सजा काट रहे आसाराम का मामला
  • आसाराम की अपील पर आज भी नहीं हुई सुनवाई
  • आसाराम के मुम्बई के अधिवक्ता ने मांगा समय
  • अब 3 मई को अपील पर होगी सुनवाई
  • जस्टिस संदीप मेहता की खंडपीठ के समक्ष थी अपील

12:21 March 15

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा मामला

  • राजस्थान हाई कोर्ट में आज टली मामले की सुनवाई
  • ईडी की ओर से हाईकोर्ट में पेश अर्जी पर होनी थी सुनवाई
  • अब 5 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई
  • वाड्रा व अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांगी ईडी ने इजाजत
  • जस्टिस विजय विश्नोई की अदालत में होनी थी सुनवाई
  • रॉबर्ट वाड्रा व महेश नागर की याचिकाओं में अर्जी पेश

11:19 March 15

नागौर में शिक्षिका को बंधक बनाकर अपहरण और मारपीट मामला

  • एसपी श्वेता धनकड़ ने की एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस
  • मामले में आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से की जा रही पूछताछ
  • पीड़ित शिक्षिका को लिफ्ट देकर किया था दुष्कर्म का प्रयास
  • कामयाब ना होने पर, मारपीट कर फेंक दिया था बीच सड़क पर
  • पीड़िता का परिचित ही निकला आरोपी

11:04 March 15

बाड़मेर से बड़ी खबर

  • बाड़मेर सहित प्रदेश के 25 जिलों में 60 हजार हैक्टेयर में बबूलों को किया जाएगा नष्ट
  • राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव,जल्द मिलेगी मंजूरी
  • विलायती बबूलों को नष्ट करने के लिए खर्च होंगे 954 करोड़
  • रेगिस्तान को रोकने के लिए 80 साल पूर्व अग्रेजो ने हेलीकॉप्टर से छिड़के थे बबूलों के बीज
  • शिव MLA अमीन खां ने विधानसभा सभा में उठाया था मुद्दा

10:07 March 15

बाड़मेर के बालोतरा में बड़ा हादसा

  • मेगा हाईवे पर ट्रेलर और कार में भीषण भिड़ंत
  • हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत, 2 गंभीर घायल
  • मेगा हाईवे पर माडपुरा-दुर्गापुरा सरहद में हुआ हादसा
  • सूचना के बाद मंडली पुलिस पहुंची मौके पर
  • कार सवार लोग गंगापुर से आ रहे थे बालोतरा

09:56 March 15

बीकानेर से बड़ी खबर

  • दो ट्रकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
  • घायल को किया बीकानेर रेफर
  • महाजन-अरजनसर के बीच देर रात हुआ हादसा
  • महाजन पुलिस कर रही मामले की जांच

08:54 March 15

अस्मत मांगने वाले पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश की कॉपी
  • आरपीएस अधिकारी कैलाश बोहरा निलंबित
  • रिश्वत में अस्मत मांगने का है मामला
  • गृह विभाग ने जारी किए आदेश

07:36 March 15

प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

  • तारांकित प्रश्नों की सूची में है 24 प्रश्न है
  • अतारांकित प्रश्नों की सूची में है 21 प्रश्न
  • कृषि, खान, सहकारिता, परिवहन, अल्पसंख्यक मामलात, महिला एवं बाल विकास, युवा मामले समेत श्रम विभाग से संबंधित होंगे सवाल जवाब
  • सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर होगी चर्चा विधायक संयम लोढ़ा ने लगाया है ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
  • राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति से जुड़ा मामला
  • अधिकारियों की पदोन्नति नहीं होने से उत्पन्न होने स्थिति के सम्बंध में
  • पंचायती राज मंत्री का करेंगे लोढ़ा ध्यान आकर्षित
  • अनुदान की मांगों पर होगी सदन में चर्चा
  • कृषि ,पशुपालन और चिकित्सा की अनुदान की मांगें
  • सदन में अनुदान की मांगों पर चर्चा के बाद होगी पारित

07:10 March 15

फोन टेपिंग प्रकरण पर सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान, इस मामले में गहलोत सरकार के खिलाफ होने चाहिए मुकदमे दर्ज

  • बाड़मेर के चोहटन से बड़ी खबर
  • अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत, अन्य तीन गंभीर घायल
  • दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सेड़वा पुलिस पहुंची मौके पर
  • तीन गंभीर घायलों का सेड़वा सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर किया सांचौर के लिए रैफर
  • सेड़वा थाना क्षेत्र के बाधा गांव सरहद गांव की घटना
  • मृतक दोनों युवक के शव को रखवाया सेडवा सीएचसी केंद्र की मोर्चरी में
  • फिलहाल पूरी जानकारी आना शेष
Last Updated : Mar 15, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details