जयपुर.कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गए लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. लॉकडाउन के चलते कई लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. प्रदेश भर में लॉकडाउन के कारण टेंट और शादियों से जुड़े विभिन्न व्यवसाय भी बंद पड़े हैं. ऐसे में राजस्थान टेंट डीलर्स समिति सरकार के सामने अपनी मांग रखी है. राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर 1 जून से शादियों में 300 से 400 लोगों के शामिल होने के लिए मंजूरी देने की मांग की है.
राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि, शादी समारोह फिर से शुरू करने के लिए 13 सुझाव सरकार को दिए हैं. इन सुझावों के आधार पर फिर से शादी समारोह की सरकार मंजूरी दे. ताकि टेंट, लाइट, जनरेटर, फूल माला, इवेंट, लवाजमा, बैंड, डीजे साउंड, केटरिंग, हलवाई, विवाह स्थल और फोटोग्राफर को रोजगार मिल सके. जिंदल ने बताया कि अगर हवाई जहाज में 186 लोगों को बैठने की मंजूरी दी जाती है, तो फिर शादी समारोह में क्यों नहीं. लॉकडाउन से टेंट और शादियों से जुड़े करीब 3.5 लाख लोगों के परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सरकार से मांग है कि शादी और अन्य समारोह के लिए 1 जून से करीब 400 लोगों के साथ आयोजन करने की छूट दी जाए.
ये पढ़ें:आवासन मंडल को संशोधन विधेयक से शक्तियां तो मिली, लॉकडाउन के कारण प्रयोग करने का नहीं मिला मौका