जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन को अब गर्मी का एहसास होना भी शुरू हो गया है. बता दें कि ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर औसतन 30 डिग्री या उसके आसपास ही दर्ज किया जा रहा है. वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में रात का औसतन तापमान भी 12 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया जा रहा है.
अब फरवरी में आमजन को इजराइल की गर्मी का अहसास भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो फिलहाल राजस्थान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है और न्यूनतम तापमान में ज्यादातर स्थानों पर 12 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी पश्चिम राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के अंतर्गत हल्का कोहरा भी छाया हुआ है.