राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, ठंड में हो रहा है गर्मी का एहसास... - Jaipur latest news

प्रदेश में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां नवंबर में सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाए थे तो वहीं अब दिसंबर की शुरुआत में फरवरी जैसी गर्मी का एहसास भी होने लग गया है.

Rajasthan latest news,  Rajasthan weather
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा

By

Published : Dec 3, 2020, 8:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां नवंबर में सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाए थे तो वहीं अब दिसंबर की शुरुआत में फरवरी जैसी गर्मी का एहसास भी होने लग गया है. बुधवार रात को भी तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला था. न्यूनतम तापमान में जहां आंशिक गिरावट दर्ज की गई थी तो वही दिन के तापमान के में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है.

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा

मौसम विभाग के मुताबिक सूरज निकलने के बाद दिन में शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर तक जा रहा है. जिससे दिसंबर में फरवरी जैसी गर्मी का एहसास होने लग गया है. मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित अन्य कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास या उससे ऊपर ही दर्ज किया गया है.

दिन का आलम यह है कि जो लोग दिसंबर में सर्दी से बचने के लिए पूरे दिन धूप में बैठते थे वह अब दोपहर में धूप सेकने से भी बच रहे हैं . हालांकि इन शहरों में सूरज ढलने के साथ ही तापमान तेजी से नीचे आ जाता है और रात का तापमान 15 से 17 डिग्री के बीच के आ जाता है.

पढे़-राजस्थान में गलन के साथ बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया आउटलुक

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज राजस्थान के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान औसत के आसपास दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक दर्ज किया गया है. वही आने वाले 1 सप्ताह तक विशेष वेदर सिस्टम भी नहीं है. जिसके चलते राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा जबकि तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details