जयपुर.राजस्थान और केरल के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में सोमवार को राजस्थान की टीम ने जीत दर्ज की. राजस्थान ने यह मुकाबला पारी और 96 रनों से जीत लिया. मैच में राजस्थान के स्पिनर गेंदबाज शुभम शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
शुभम ने दोनों पारियों में कुल 11 विकेट झटके. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने अपने इस रणजी सीजन में जीत का खाता खोला है. पहली पारी में राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केरला को 90 रन पर ऑल आउट कर दिया. राजस्थान की ओर से स्पिनर शुभम शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में 5 विकेट झटके.