राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम की घोषणा, अशोक मेनारिया होंगे टीम के कप्तान - राजस्थान की क्रिकेट टीम

बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम की घोषणा कर दी गई है और टीम की कप्तानी अशोक मेनारिया को सौंपी गई है. विजय हजारे ट्रॉफी के डी ग्रुप के मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे.

Rajasthan team for Vijay Hazare Trophy, Rajasthan cricket team
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम की घोषणा

By

Published : Feb 9, 2021, 4:57 AM IST

जयपुर. बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम की घोषणा कर दी गई है और टीम की कप्तानी अशोक मेनारिया को सौंपी गई है. विजय हजारे ट्रॉफी के डी ग्रुप के मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान सीनियर चयन कमेटी ने आगामी विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम की घोषणा कर दी है और 9 फरवरी से आरसीए एकेडमी पर राजस्थान टीम का कैंप आयोजित किया जाएगा. दरअसल इस बार राजस्थान को विजय हजारे ट्रॉफी के डी ग्रुप में रखा गया है और डी ग्रुप की मेजबानी राजस्थान को दी गई है.

पढ़ें-राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: 2 दिन में 5 किसान सभाओं को करेंगे संबोधित, रूपनगढ़ में करेंगे ट्रैक्टर रैली

ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मुकाबले जयपुर में भी आयोजित किए जाएंगे और डी ग्रुप में राजस्थान के अलावा दिल्ली मुंबई महाराष्ट्र में हिमाचल प्रदेश और पांडिचेरी की टीमों को शामिल किया है. माना जा रहा है कि सभी टीमें अगले 1 या 2 दिन के अंदर जयपुर पहुंच जाएंगी.

राजस्थान टीम :यश कोठारी, मानेन्द्र सिंह, आदित्य गढ़वाल, अशोक मेनारिया (कप्तान) महिपाल लोमरोर, अर्जित गुप्ता, अभिमन्यु लाम्बा, शुभम शर्मा, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, अनिकेत चौधरी, सीपी सिंह, तनवीर उल हक़, रजत चौधरी, आकाश सिंह, सलमान खान, अजय राज, समर्पित जोशी, शिवा चौहान, अज़ीम अख्तर, आराफात खान, दीपक करवासरा, रामनिवास गोलाडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details