जयपुर. उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2016 का रास्ता साफ होने से अब पुलिस बेड़े में दो भर्तियों में 1132 उप निरीक्षक मिलेंगे. गृह विभाग ने आदेश जारी कर पुलिस विभाग में पुलिस उप निरीक्षकों के रिक्त पदों को भरने का मार्ग साफ कर दिया है. विभाग ने 621 उप निरीक्षकों के पद की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दी है. पूर्व में आरपीएससी को 330 पदों की अभ्यर्थना भेजी थी. इन पदों में 181 पद अतिरिक्त जोडकर कुल 511 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. दोनों भर्तियों के पूरा होने पर पुलिस बेड़े में 1132 उप निरीक्षक शामिल होंगे.
दरअसल पुलिस विभाग की ओर से आरपीएससी को उप निरीक्षक सीधी भर्ती, 2016 के लिए 330 पद की अभ्यर्थना भेजी गई थी. जिस पर आरपीएससी ने 5 अक्टूबर 2016 को विज्ञप्ति जारी की. उप निरीक्षक पदों के लिए 4 अक्टूबर 2018 को वित्त विभाग ने 391 अतिरिक्त पदों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की. इन पदों को भी पूर्व में 330 पदों पर भर्ती के लिए भेजी गई. अभ्यर्थना में शामिल करने के लिए आरपीएससी को भेजा गया. इस पर आरपीएससी ने बताया कि नियमानुसार विज्ञप्ति किये गये पदों (प्रत्येक शाखा) में अधिकतम 50 प्रतिशत पद ही जोड़े जा सकते हैं.