जयपुर. राजस्थान के विद्यार्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी आज सोमवार को जयपुर पहुंचे हैं. उनकी अगुवाई में विद्यार्थी शहीद स्मारक पर डटे हुए हैं. फीस माफ करने और बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने विधानसभा का घेराव करने का एलान किया है.
पढ़ें- कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पहुंचे जयपुर, संसदीय प्रणाली पर होने वाले सेमिनार को करेंगे संबोधित
एबीवीपी के छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन अब सत्ता में आने के तीन साल बाद भी इस घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. इससे राजस्थान का बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है.
शहीद स्मारक से पैदल कूच कर 22 गोदाम पहुंचे विद्यार्थी उनका कहना है कि कोरोना काल में शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद रहे, लेकिन इसके बावजूद सरकार विश्वविद्यालय और कॉलेज विद्यार्थियों से फीस वसूल रही है. इससे खास तौर पर गरीब तबके के परिवारों से आने वाले विद्यार्थी परेशान हैं. अब सरकार की इन विरोधाभासी नीतियों के खिलाफ प्रदेश का युवा जाग गया है.
प्रदेश में जगह-जगह युवा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भी प्रदेशभर से युवा राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर जुटे हैं. उन्होंने आज विद्यार्थियों की मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने का एलान किया है. विद्यार्थियों की ओर से विधानसभा का घेराव करने के एलान के चलते शहीद स्मारक और इसके आसपास के इलाकों में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
बेरोजगारी भत्ता शुरू करने और विश्वविद्यालय कॉलेज की फीस माफ करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे विद्यार्थी शहीद स्मारक से पैदल कूच करते हुए 22 गोदाम सर्किल के पास पहुंच गए. यहां पुलिस ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने से रोक दिया. रास्ता जाम होने के कारण 22 गोदाम सर्किल से रेलवे फाटक की तरफ जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से गुजारा जा रहा है.
दरअसल, एबीवीपी के छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी की अगुवाई में विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर जुटे थे. करीब दो घंटे तक शहीद स्मारक पर डटे रहने के बाद विद्यार्थी पैदल कूच करते हुए 22 गोदाम सर्किल की तरफ बढ़े. सर्किल से कुछ दूरी पहले पुलिस ने रास्ते पर बैरिकेड्स लगाकर विद्यार्थियों को रोक दिया. यहां विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की. हाथ में तिरंगा लहराते और नारेबाजी करते हुए विद्यार्थी रास्ते में ही डटे रहे. इसके कारण 22 गोदाम सर्किल से भाजपा मुख्यालय की तरफ जाने वाली सड़क जाम हो गई. इस रास्ते से जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्ते से निकाला गया.
5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा विधानसभा
22 गोदाम सर्किल से छात्रनेता रविंद्र सिंह भाटी की अगुवाई में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पुलिस की निगरानी में विधानसभा ले जाया गया है. जहां वे विद्यार्थियों की मांगों को लेकर अपनी बात रखेंगे और जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देंगे.