जयपुर. छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा विभाग में आदेश जारी करते हुए छात्र संघ चुनाव की तारीखों (Rajasthan Student Union Election) का ऐलान कर दिया है. इसके लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशित 18 अगस्त को किया जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार उम्मीदवार नामांकन पत्र 22 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक भर सकेंगे. जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन इसी दिन शाम 5 बजे तक कर दिया जाएगा.
प्रदेश में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जबकि 27 अगस्त को मतगणना के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. साथ ही विजयी उम्मीदवार शपथ ग्रहण करेंगे. कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाए थे. बीते दिनों सीएम अशोक गहलोत की ओर से छात्र संघ चुनाव की घोषणा के साथ ही छात्र नेता तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं अब तारीख आने के बाद एनएसयूआई और एबीवीपी ने इसका स्वागत किया है. प्रदेश की 15 यूनिवर्सिटी और 439 सरकारी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव आयोजित होंगे. इसके अलावा कई प्राइवेट कॉलेज भी छात्र संघ चुनाव आयोजित कर आएंगे.