राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

होमगार्ड को राजस्थान रोडवेज की बसों में मिलेगी 25 फीसदी तक की छूट...कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू - Order of ashok gehlot

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद होमगार्ड जवानों का कार्ड बनाना शुरू कर दिया है. बता दें कि होमगार्डों जवानो को रोडवेज बसों में 25 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की गई थी. होमगार्ड जवान नजदीकी डिपो से 40 रुपए में कार्ड बनवा सकते हैं, जिसकी वैधता 1 साल की होगी.

Jaipur latest news,  Rajasthan Roadways Bus
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बसों में होमगार्ड को मिलेगी छूट

By

Published : Dec 24, 2020, 9:34 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद गुरुवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने होमगार्ड जवानों के लिए कार्ड बनाना शुरू कर दिया है. बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से रोडवेज की बसों के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को छूट देने का आदेश जारी किया गया था. जिसके अंतर्गत महिलाओं को अलग राजस्थान पुलिस कर्मचारियों और प्रदेश भर में लगे होमगार्डों को छूट देने के आदेश जारी किए गए थे.

हाल ही में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से होमगार्ड को राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा करने पर 25 फीसदी तक छूट देने का आदेश जारी किया गया था. राजस्थान सरकार ने बजट भाषण में होमगार्डों को किराए में 25 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की थी.

इसके बाद राजस्थान रोडवेज ने होमगार्डों के कार्ड बनाना अब शुरू कर दिए हैं. ऐसे में अब प्रदेश के सभी होमगार्ड अपने नजदीकी डिपो में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं. बसों में यात्रा करते वक्त वह परिचालक को अपना कार्ड दिखाएंगे और उसके बाद सभी होमगार्डों को किराए में 25 फीसदी तक की छूट दे दी जाएगी.

पढ़ें-Exclusive: किसान आंदोलन को बल देगा राजस्थान सेवा दल, संघर्ष यात्रा निकाल प्रदर्शनरत किसानों के लिए जुटाएगा खाद्य सामग्री

वहीं, होमगार्ड की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में करीब 27500 होमगार्ड तैनात किए हैं. जयपुर में ही पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3000 होमगार्ड तैनात है. ऐसे में अब पूरे प्रदेश के होमगार्डों को यह सुविधा मिल सकेगी. उनको राजस्थान रोडवेज की बसों में किराया लेने पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के की ओर से रियायत भी दी जाएगी.

कार्ड बनवाने के लिए देने होंगे अतिरिक्त रुपए...

राजस्थान रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होमगार्ड अपना कार्ड नजदीकी डिपो से 40 रुपए में बनवा लेंगे. बता दें कि यह कार्ड 1 साल की वैधता के लिए बनाया जाएगा. जिसके बाद होमगार्ड के जवान अपना कार्ड नजदीकी डिपो से दोबारा रिन्यू करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details