जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष पद पर आज 1 साल पूरे हो गए हैं. इस एक साल में उनके सामने कई चुनौतियां भी सामने रहीं लेकिन सबसे बड़ी समस्या रही कांग्रेस नेताओं का आपस में ही एक दूसरे पर छींटाकशी और बयानबाजी करना. इसे लेकर प्रदेश सरकार को आज तक समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस की ओर से नेताओं की आपस में हो रही बयानबाजी पर अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बयानबाजी करने वाले नेताओें पर सख्ती के मूड में हैं. डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में केवल एक ही खेमा है और वह है सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का, लेकिन अगर कोई व्यक्ति सीमा से बढ़कर अनुशासनहीनता करेगा तो पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.