राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस में एक ही खेमा सोनिया गांधी और राहुल गांधी का, फिर भी अनुशासनहीनता की तो परिणाम भुगतने होंगे : डोटासरा - Rajasthan Pradesh Congress President

व्यर्थ की बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सख्ती के मूड में हैं. उन्होंने कहा है कि राजस्थान कांग्रेस में एक ही खेमा है सोनिया गांधी और राहुल गांधी का. इससे इतर कोई नेता बयानबाजी या अनुशासनहीनता करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

कांग्रेस सरकार, गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, जयपुर समाचार, Congress government, Govind Singh Dotasara,  Rajasthan Pradesh Congress President , Jaipur News
डोटासरा की सख्ती

By

Published : Jul 14, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 9:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष पद पर आज 1 साल पूरे हो गए हैं. इस एक साल में उनके सामने कई चुनौतियां भी सामने रहीं लेकिन सबसे बड़ी समस्या रही कांग्रेस नेताओं का आपस में ही एक दूसरे पर छींटाकशी और बयानबाजी करना. इसे लेकर प्रदेश सरकार को आज तक समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस की ओर से नेताओं की आपस में हो रही बयानबाजी पर अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बयानबाजी करने वाले नेताओें पर सख्ती के मूड में हैं. डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में केवल एक ही खेमा है और वह है सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का, लेकिन अगर कोई व्यक्ति सीमा से बढ़कर अनुशासनहीनता करेगा तो पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

डोटासरा की सख्ती

पढ़ें:गहलोत-पायलट कैंप के बीच खींचतान में उलझे गोविंद डोटासरा का बतौर अध्यक्ष 1 साल पूरा, इन चुनौतियों का नहीं मिला तोड़...

डोटासरा ने कहा की पूरी कांग्रेस सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छतरी के नीचे है, ऐसे में अगर नेता पार्टी में अनुशासनहीनता करेंगे तो उसे उसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा. डोटासरा ने कहा कि पार्टी में कांग्रेस के झंडे और कांग्रेस के हाथ के निशान की कदर हर कांग्रेसी को करनी पड़ेगी. इसके बाद भी कोई नहीं मानता है तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

डोटासरा ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी को डैमेज करने का प्रयास करेगा तो राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि कांग्रेस आलाकमान ऐसी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Last Updated : Jul 14, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details