जयपुर.18वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज शुक्रवार को जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में हुआ. जिले में आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज निशानेबाज भाग ले रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में शूटिंग का खेल उभर कर आया है और अब राजस्थान के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का ही नहीं बल्कि राजस्थान का नाम भी रोशन किया है.
बता दें कि राजस्थान राइफल एसोसिएशन प्रयास कर रहा है कि इस खेल से अधिक से अधिक खिलाड़ी को जोड़ सकें. इसी के तहत शुक्रवार को राजधानी जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में 18वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है.16 अगस्त से 21 अगस्त तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज भाग ले रहे हैं.