जयपुर. जालोर जिले में शिक्षक द्वारा दलित छात्र की निर्मम पिटाई के बाद हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राजस्थान सरकार और पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तो वहीं राज्य मानव अधिकार आयोग ने भी इस मामले में जालोर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी 26 अगस्त तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. वहीं, खुद आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास मंगलवार को जालौर दौरे पर रहेंगे.
आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास मंगलवार दोपहर (Rajasthan Human Rights Commission Chairman) जालोर पहुंचेंगे. जहां वे संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले की जानकारी लेकर अब तक हुई कार्रवाई का विवरण जानेंगे. साथ ही मृतक बालक के परिजनों से भी मुलाकात कर जानकारी लेंगे. इससे पहले सोमवार को आयोग ने मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर इस घटना पर स्वप्रेरणा संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया. आयोग ने इस घटना को निंदनीय करार देते हुए जालोर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
राज्य सरकार और पुलिस से मांगा जवाब : उधर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी जालोर में दलित छात्रा की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान पुलिस और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा है. आयोग ने राज्य सरकार और पुलिस से इस घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं. आयोग अध्यक्ष विजय सम्पला को 13 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पत्र लिखकर इस मामले में आयोग द्वारा कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया था. जिस पर आयोग ने राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है.