जयपुर. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच जारी की गई 3 मई तक की नई गाइडलाइन को देखते हुए राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने भी आगामी 24 अप्रैल तक अपने कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है. हालांकि, इस दौरान आयोग में ऑनलाइन शिकायत दर्ज हो सकेगी. वहीं, पूर्व में दर्ज शिकायतों पर वर्चुअल सुनवाई भी होगी.
राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग रजिस्टर ओम पुरोहित ने इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में प्रदेश सरकार के 3 मई तक चलाए जाने वाले जन अनुशासन पखवाड़े का भी हवाला दिया गया है जिसमें कुछ अति आवश्यक कार्यालय के अतिरिक्त अन्य सभी कार्यालय को बंद करने का निर्देश दिया गया था.