जयपुर: रेस्मा (RESMA) लागू होने के बाद अब जेसीटीएसएल (JCTSL) कर्मचारी और उससे संबंधित लोग हड़ताल नहीं कर पाएंगे. सरकार ने 21 अक्टूबर से 3 महीने के लिए रेस्मा यानी Rajasthan Essential Services Maintenance Act लगाया. इस फरमान को मुख्यमंत्री की सहमति के बाद गृह विभाग ने जारी किया है. शुक्रवार को विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई. ऐसे में शनिवार से लो फ्लोर बसें संचालित की जाएंगी
आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने राजस्थान अत्यावश्यक सेवाऐं अनुरक्षण अधिनियम, 1970 की धारा 2 में प्रदत्त शक्तियों (Assigned Powers) का प्रयोग करते हुए राजस्थान जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (Rajasthan Jaipur City Transport Service Limited) की समस्त सेवाओं, कार्यालयों और उनके क्रियाकलापों से संबंधित सेवाओं को 21 अक्टूबर से आगामी तीन माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने दिवाली का त्यौहार और आने वाले दिनों में होने वाली पटवारी सहित अन्य परीक्षाओं को देखते हुए यह रेस्मा (RESMA) लगाई है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में आठ लाख कर्मचारियों को डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ बोनस की दोहरी सौगात