जयपुर. कोविड की दूसरी लहर के बाद 1 सितंबर से स्कूल एक बार फिर खुले. राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशानुसार गाइडलाइन का पालन करते हुए 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं.
पढ़ेंःबज गई घंटी : 5 महीने बाद खुले स्कूल...बच्चे बोले- ऑनलाइन स्टडी से बेहतर है क्लासरूम की पढ़ाई
ऐसे में जरूरी है कि सभी स्कूल कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें और विद्यार्थियों से भी करवाए. इसी कड़ी में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जयपुर के निजी स्कूल और सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया.
आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि स्कूल में प्रबंधन की ओर से कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना की जा रही है. क्लास में बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठे नजर आएं साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की भी पूरी व्यवस्था है. संगीता बेनीवाल ने कहा कि स्कूल आने के प्रति बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया. साथ ही स्कूल प्रबंधन ने उन्हें जानकारी दी कि जिन अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल आने की अनुमति नहीं दी उन्हें ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है.
संगीता बेनीवाल ने इस दौरान बच्चों से भी बात की और उन्हें कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी. संगीता बेनीवाल ने कहा बच्चों में कोरोना के प्रति जागरूकता है यह देख कर बड़ा अच्छा लगा.
पढ़ें- राजस्थान में खुले स्कूल: बच्चों के चेहरों पर दिखी खुशी... तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत
बता दें कि गहलोत सरकार ने राजस्थान में कक्षा 9 से 12वीं तक की स्कूलों को एक सितंबर से खोल दिया है. सभी स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जारी गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं. संगीता बेनीवाल ने कहा कि लगातार बाल आयोग की ओर से औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और इसी तरह से आगे भी औचक निरीक्षण किए जाएंगे.