राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी - Rajasthan hindi news

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (Junior Engineer Recruitment Final Result) शनिवार को जारी कर दिया गया है. 1092 पदों पर भर्ती परीक्षा कराई गई थी.

Junior Engineer Recruitment Final Result
Junior Engineer Recruitment Final Result

By

Published : Sep 17, 2022, 10:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी (Junior Engineer Recruitment Final Result) कर दिया है. बोर्ड की ओर से 18 से 20 मई को छह पारियों में जेईएन के सिविल, विद्युत, यांत्रिकी डिग्री और डिप्लोमा के 1092 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी जिसका फाइनल रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वायत्त शासन विभाग और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी. परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है. इस भर्ती में सार्वजनिक निर्माण विभाग में (पीडब्ल्यूडी) जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी.

पढ़ें.RSMSSB Result 2022 : प्रयोगशाला सहायक भूगोल और गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत- डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती होगी. इसके साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी.

अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के परिणाम को जारी करने की मांग काफी दिनों से कर रहे थे. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने इस सम्बंध में बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया था. बहरहाल दस्तावेज सत्यापन के बाद कनिष्ठ अभियंता के पद पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से वरीयता और प्राथमिकता के आधार पर उनका अंतिम रूप से चयन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details