जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तीन भर्तियों की परीक्षा तिथियों को घोषित कर दिया है. 700 पदों पर होने वाली लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल को होगी, जिसके लिए 87400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 1736 पदों पर होने वाली फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 19 अप्रैल को होगी, जिसके लिए 25 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 62 पदों के लिए होने वाली अन्वेषक (कृषि) सीधी भर्ती परीक्षा 10 मई को होगी.
वहीं दिसंबर में 700 पदों पर हुई लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद सोमवार को दूसरी तिथि जारी की गई है, लेकिन एक बार फिर अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी होने की संभावना जताई है.