राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Livestock Assistant Recruitment: पशुधन सहायक भर्ती में बढ़ाए 300 पद, जानिए अब कितने पदों पर होगी भर्ती - Rajasthan Staff Selection Board

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुधन सहायक भर्ती में 300 पदों की बढ़ोतरी की है. इस फैसले से बेरोजगार युवाओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही (Rajasthan Staff Selection Board increased 300 post) है. पदों में बढ़ोतरी के बाद अब प्रदेश में पशुधन सहायक के 1436 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Rajasthan Staff Selection Board
पशुधन सहायक भर्ती में बढ़ाए गए पद

By

Published : May 28, 2022, 10:34 AM IST

Updated : May 28, 2022, 11:00 AM IST

जयपुर.प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुधन सहायक भर्ती में 300 पदों की बढ़ोतरी की है. पदों की बढ़ोतरी से अब प्रदेश में पशुधन सहायक के 1436 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती में बढ़ाए गए पदों से बेरोजगार युवाओं को नौकरी के लिए अधिक अवसर मिल (Rajasthan Staff Selection Board increased 300 post) सकेगा.

लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे. पशुधन सहायक भर्ती की परीक्षा 4 जून को आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा, जिसके बाद ही कैंडीडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर नियुक्ति दी जाएगी.

पढ़ें.पशुधन सहायक भर्ती : पद वृद्धि और परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन...

4 जून को आयोजित होगी परिक्षा: पशुधन सहायक भर्ती की परीक्षा 4 जून को आयोजित की जाएगी. परिक्षा के दौरान अभ्यार्थियों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की तरफ से मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. पशुधन सहायक भर्ती में बढ़ाए गए 300 पदों से बेरोजगार युवाओं में खुशी देखने को मिल रही है. लंबे इंतजार के बाद इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अब पदों में हुई बढ़ोतरी के बाद कुल पदों की संख्या 1436 हो गई (Rajasthan Staff Selection Board increased 300 post) हैै. पशुधन सहायक भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक- 8 के अनुसार 26,300 रूपए से लेकर 85,500 रूपए तक की सैलरी दी जाएगी.

क्या है शैक्षणिक योग्यता:भर्ती में उम्मीदवारों के फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ सीनियर सेकेंड्री (12वी) पास होना अनिवार्य है. साथ ही हॉर्टिकल्चर, एनिमल हसबेंडरी और बायोलॉजी सब्जेक्ट सहित 12 वीं पास होना भी अनिवार्य है. उम्मीदवारों का राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था से पशुधन सहायक की 1 या 2 साल की ट्रेनिंग भी अनिवार्य है, उम्मीदवारों को हिंदी और राजस्थानी भाषा की जानकारी होनी चाहिए.

आयु सीमा:भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष होना जरूरी है. आरक्षित श्रेणियों में शामिल लोगों की उम्र 40 से ज्यादा होने पर ही भर्ती में शामिल किया जाएगा. अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग छूट नियमों के तहत दी जाएगी. बता दें कि लंबे इंतजार के बाद पशुधन सहायक भर्ती की परीक्षा होने जा रही है. ऐसे में परीक्षा से चंद दिन पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इन पदों को बढ़ाया गया है.

Last Updated : May 28, 2022, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details