जयपुर.प्रदेश में जमीनों के प्रकरणों में धोखाधड़ी करने वाले और फर्जी पट्टे जारी करने वाले लोग अब राजस्थान एसओजी के रडार (Rajasthan SOG Action) पर हैं. एसओजी ने अब जमीनी मामलों में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज करना शुरू कर दिया है. गत शुक्रवार को एसओजी ने मानसरोवर में जमीन मामले की धोखाधड़ी करने वाले दीनदयाल चौधरी, शंकर चौधरी और लक्ष्मण चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों मुकदमों में एक ही प्लॉट के दो पट्टे जारी होने के मामले दर्ज हुए हैं.
एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि अंजली सिरोही निवासी विद्युत नगर-ए और दूसरी शिकायत मारां सिंह निवासी बृज कॉलोनी हवा सड़क ने दर्ज कराई है. एसओजी ने दोनों ही मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायत में अंजली ने बताया कि उन्होंने मीनावाला गृह निमार्ण सहकारी समिति से एक प्लाट खरीदा था. जिसका दीनदयाल चौधरी ने समिति से मिल कर प्लाट का दूसरा पट्टा बना कर के अन्य लोगों को दुबारा से बेच दिया. इस पर एसओजी ने फर्जी पट्टे जारी करने का मुकदमा दर्ज किया हैं. ऐसा ही घटना क्रम कुछ दूसरे मामले का है.