राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Road Accident In Jaipur : SOG के कॉन्स्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत, कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन में रही थी अहम भूमिका

राजस्थान एसओजी में तैनात कॉन्स्टेबल सुरेश चंद को देर रात घर जाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि सुरेश चंद की मौके पर ही मौत (Road Accident in Jaipur) हो गई.

Road Accident In Jaipur
SOG के कॉन्स्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Feb 4, 2022, 11:10 AM IST

जयपुर. राजस्थान एसओजी में तैनात कॉन्स्टेबल सुरेश चंद ड्यूटी पूरी करने के बाद देर रात अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बस्सी के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए. घायल हुए कांस्टेबल को राहगीरों की मदद से एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत (SOG Constable Dies In Road Accident) घोषित कर दिया. हादसे का शिकार हुए कॉन्स्टेबल सुरेश चंद वर्ष 2007 से एसओजी में तैनात थे. और कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन में अहम भूमिका निभा चुके थे.

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण और रीट पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही टीम में सुरेश चंद शामिल थे. जानकारी के अनुसार देर रात ड्यूटी खत्म होने के बाद एसओजी मुख्यालय से अपनी बाइक पर सवार होकर सुरेश चंद घर जाने के लिए रवाना हुए थे. लेकिन जब बस्सी के पास पहुंचे उस समय अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें : डूंगरपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मृतक के शव का एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में पोस्टमार्टम किया गया है. मृतक के पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं बस्सी थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है और टक्कर (Road Accident In Jaipur) मारने वाले आरोपी चालक की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. हादसे की सूचना पर एसओजी के अनेक अधिकारी एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details