जयपुर. एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बाड़मेर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास झाड़ियों के बीच में छुपा कर रखी गई 14 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है.
दरअसल, एसओजी की टीम एक प्रकरण में अनुसंधान करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास झाड़ियों में टीम को एक संदिग्ध पैकेट नजर आया. टीम द्वारा जब पैकेट की तलाशी ली गई तो उसके अंदर हेरोइन मिली. एसओजी ने हेरोइन को सीज किया (SOG seized heroin near Indo Pak boarder) और पुलिस थाना गडरा रोड में बरामदगी दर्ज करवाई गई.
पढ़ें:Cops Crackdown On Drug Peddlers In Jaipur: 1 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद, डिलीवरी देने आए पैडलरों को पुलिस ने दबोचा
गडरा रोड थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में आगे का अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जाएगा. पूर्व में भी पाकिस्तान के रास्ते हेरोइन की तस्करी इसी रूट से करना उजागर हो चुका है. इसे देखते हुए अब एसओजी इसी तरह के पहले के प्रकरणों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है. पूर्व में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरणों में लिप्त रह चुके तस्करों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. हेरोइन की तस्करी अफगानिस्तान से पाकिस्तान और फिर पाकिस्तान से भारत में की जाती है.